ETV Bharat / state

दलित को खेत से चारपाई लाना पड़ा महंगा, दबंगों ने कर दी पिटाई, 6 घायल

संभल जिले में दबंगों ने दलितों के घर पहुंचकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस दौरान 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कैलादेवी थाना क्षेत्र
कैलादेवी थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 9:44 PM IST

संभलः जिले के एक गांव में दलित शख्स को खेत पर से गलती से चारपाई उठाकर लाना महंगा पड़ गया. खाट उठाने से नाराज दबंगों ने दलित शख्स के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने पूरे मामले में दोनों पक्षों के 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं, घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला कैलादेवी थाना क्षेत्र के कैमा गांव का है. कैमा गांव निवासी अशोक यादव और शक्ति सिंह जाटव के बीच 3 दिन पहले खेत में पड़ी चारपाई को गलती से अपनी समझकर उठा लाने को विवाद हो गया था. चारपाई भूलवश शक्ति सिंह जाटव उठाकर ले आया था. बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में गाली गलौज हुई और तीखी झड़प हुई. हालांकि गांव के संभ्रांत के लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से मामले को निपटाया, लेकिन दोनों पक्षों के बीच उसी दिन से रंजिश पैदा हो गई.

बताया जा रहा है कि रविवार को एक पक्ष के सुरेश बाहर से अपने घर लौट रहा थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे रोक लिया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. आरोप है कि चारपाई उठाकर लाने को लेकर दबंगों ने दलित समाज के घर पहुंचकर उनके साथ मारपीट की. यही नहीं जमकर लाठियां भी चलाई. इसमें दोनों पक्ष के 6 लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के घायल लोगों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

असमोली पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि कैमा गांव में 3 दिन पहले दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, लेकिन उस समय विवाद को शांत करा दिया गया था. अब फिर दोबारा दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, दोनों पक्षों के 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. गांव में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पढ़ेंः नमाज के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट, वीडियो वायरल, 10 आरोपी गिरफ्तार

संभलः जिले के एक गांव में दलित शख्स को खेत पर से गलती से चारपाई उठाकर लाना महंगा पड़ गया. खाट उठाने से नाराज दबंगों ने दलित शख्स के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने पूरे मामले में दोनों पक्षों के 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं, घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला कैलादेवी थाना क्षेत्र के कैमा गांव का है. कैमा गांव निवासी अशोक यादव और शक्ति सिंह जाटव के बीच 3 दिन पहले खेत में पड़ी चारपाई को गलती से अपनी समझकर उठा लाने को विवाद हो गया था. चारपाई भूलवश शक्ति सिंह जाटव उठाकर ले आया था. बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में गाली गलौज हुई और तीखी झड़प हुई. हालांकि गांव के संभ्रांत के लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से मामले को निपटाया, लेकिन दोनों पक्षों के बीच उसी दिन से रंजिश पैदा हो गई.

बताया जा रहा है कि रविवार को एक पक्ष के सुरेश बाहर से अपने घर लौट रहा थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे रोक लिया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. आरोप है कि चारपाई उठाकर लाने को लेकर दबंगों ने दलित समाज के घर पहुंचकर उनके साथ मारपीट की. यही नहीं जमकर लाठियां भी चलाई. इसमें दोनों पक्ष के 6 लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के घायल लोगों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

असमोली पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि कैमा गांव में 3 दिन पहले दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, लेकिन उस समय विवाद को शांत करा दिया गया था. अब फिर दोबारा दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, दोनों पक्षों के 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. गांव में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पढ़ेंः नमाज के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट, वीडियो वायरल, 10 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.