संभल: हरियाणा राज्य के अंबाला कैंट की जीआरपी सदर कोतवाली इलाके के मुख्य बाजार स्थित सर्राफा व्यापारी के दुकान पर शनिवार को पहुंची. जीआरपी ने सदर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर छापा मारा. कुछ देर सर्राफा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर रुकने के बाद जीआरपी कोतवाली पहुंची. वहीं, पीछे-पीछे सर्राफा व्यापारी भी कोतवाली पहुंच गए. इस दौरान जीआरपी पुलिस और व्यापारियों के बीच कई घंटे तक वार्ता हुई. लेकिन कोई नतीजा हासिल नहीं हुआ.दरअसल, टीम अंबाला कैंट स्टेशन पर चोरी हुए आभूषण का पता लगाने आरोपी को साथ लेकर पहुंची थी.
जीआरपी अंबाला कैंट के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि संभल में सर्राफा व्यापारी ने चोरी का माल खरीदा है. जिसकी पड़ताल के लिए आरोपी को अपने साथ लेकर आए थे. लेकिन, सर्राफा व्यापारी के यहां ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे साबित हो सके कि आरोपी ने चोरी का सामान सर्राफा व्यापारी को बेचा है.
गौरतलब है फरवरी 2023 में पुलिस के एक बड़े अधिकारी की पत्नी का पर्स ट्रेन में चोरी हो गया था. पुलिस अफसर की पत्नी परिवार के साथ जम्मू गई थी. लौटते समय अंबाला कैंट स्टेशन पर किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया था. पर्स में सोने के गहने नगदी और जरूरी दस्तावेज थे. हालांकि, इस मामले में जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल, आरोपी पुलिस रिमांड में हैं. इसी के चलते जीआरपी शनिवार को आरोपी के ठिकानों पर दबिश देने पहुंची थी, लेकिन जीआरपी पुलिस को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें: चाकूबाज प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा प्यार करते हो, हां सुनते ही चाकू लेकर टूट पड़ी