ETV Bharat / state

शोहदों ने बनाया अश्लील वीडियो, बात न करने पर तेजाब डालने की धमकी, छात्रा ने छोड़ा स्कूल - संभल में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला

संभल में तीन युवकों की गुंडई से परेशान एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. युवकों ने छात्रा को बात न करने पर तेजाब डालने की धमकी दी. इससे छात्रा सहम गई. छात्रा के पिता की तहरीर पर तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

संभल
संभल
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 2:04 PM IST

संभल: जिले के हयातनगर थाना इलाके के गांव से महिला उत्पीड़न से जुड़ा मामला प्रकाश में आया है. यहां शोहदों की गुंडई का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. यहां की रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा का नहाते समय अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शोहदों ने युवती के घर में मोबाइल फोन फेंककर बात नहीं करने पर तेजाब डालने की धमकी दी. शोहदों की हरकत से छात्रा सदमे में है और अब स्कूल भी नहीं जा रही है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

पूरा मामला हयातनगर थाना इलाके के एक गांव का है. यहां के रहने वाले ग्रामीण ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी गांव के ही स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा है. स्कूल आते-जाते वक्त गांव के ही तीन युवक उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करते हैं. युवकों की इन हरकतों को लेकर कई बार उनके परिजनों से शिकायत की गई. लेकिन, युवकों की हरकतें कम नहीं हुईं. छात्रा के पिता ने बताया कि बीते दिनों इन तीनों युवकों में से एक युवक ने उसकी बेटी को रास्ते में रोक लिया और कहा कि मुझसे बात करो नहीं तो तेजाब डालकर जिंदगी बर्बाद कर दूंगा. इसके बाद छात्रा डर गई और सारी बात परिजनों को बताई. यही नहीं बेखौफ शोहदों में से एक शोहदे ने छात्रा के घर में उस समय एक मोबाइल फोन फेंका, जब घर में कोई नहीं था. बाकायदा मैसेज लिखकर कहा कि अगर छात्रा ने उससे बात नहीं की तो छात्रा का नहाते वक्त बनाया गया अश्लील वीडियो वायरल कर देगा और तेजाब भी फेंकेगा.

शोहदे की धमकी के बाद से छात्रा डरी हुई है. उसने अब स्कूल जाना भी छोड़ दिया है. पीड़ित पिता ने इस मामले में गांव के ही 3 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में पुष्पेंद्र, जॉनी और जसवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी संभल जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. छात्रा से छेड़खानी करने वाले तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस तीनों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर किशोरी से 2 साल तक किया दुष्कर्म, इसके बाद दोस्तों से कराया गैंगरेप

संभल: जिले के हयातनगर थाना इलाके के गांव से महिला उत्पीड़न से जुड़ा मामला प्रकाश में आया है. यहां शोहदों की गुंडई का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. यहां की रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा का नहाते समय अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शोहदों ने युवती के घर में मोबाइल फोन फेंककर बात नहीं करने पर तेजाब डालने की धमकी दी. शोहदों की हरकत से छात्रा सदमे में है और अब स्कूल भी नहीं जा रही है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

पूरा मामला हयातनगर थाना इलाके के एक गांव का है. यहां के रहने वाले ग्रामीण ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी गांव के ही स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा है. स्कूल आते-जाते वक्त गांव के ही तीन युवक उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करते हैं. युवकों की इन हरकतों को लेकर कई बार उनके परिजनों से शिकायत की गई. लेकिन, युवकों की हरकतें कम नहीं हुईं. छात्रा के पिता ने बताया कि बीते दिनों इन तीनों युवकों में से एक युवक ने उसकी बेटी को रास्ते में रोक लिया और कहा कि मुझसे बात करो नहीं तो तेजाब डालकर जिंदगी बर्बाद कर दूंगा. इसके बाद छात्रा डर गई और सारी बात परिजनों को बताई. यही नहीं बेखौफ शोहदों में से एक शोहदे ने छात्रा के घर में उस समय एक मोबाइल फोन फेंका, जब घर में कोई नहीं था. बाकायदा मैसेज लिखकर कहा कि अगर छात्रा ने उससे बात नहीं की तो छात्रा का नहाते वक्त बनाया गया अश्लील वीडियो वायरल कर देगा और तेजाब भी फेंकेगा.

शोहदे की धमकी के बाद से छात्रा डरी हुई है. उसने अब स्कूल जाना भी छोड़ दिया है. पीड़ित पिता ने इस मामले में गांव के ही 3 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में पुष्पेंद्र, जॉनी और जसवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी संभल जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. छात्रा से छेड़खानी करने वाले तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस तीनों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर किशोरी से 2 साल तक किया दुष्कर्म, इसके बाद दोस्तों से कराया गैंगरेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.