संभल: उत्तर प्रदेश के संभल पुलिस और पशु तस्करों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान 2 पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए संभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पूरा मामला जनपद के हजरतनगर गढ़ी थाना इलाके का है. जहां मंगलवार की देर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक बाइक पर सवार 3 युवक पुलिस को आते दिखाई दिए. पुलिस द्वारा रोकने के इशारे पर बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर नासिर घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं अन्य 2 आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल पशु तस्कर का इलाज किया जा रहा है.
एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि कुछ दिन पहले हजरतनगरगढ़ी थाना इलाके में सप्ताह भर पहले गौकशी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस गोकशी में जांच पड़ताल के बाद नखासा थाना क्षेत्र के गांव मंडलाई निवासी नासिर का नाम सामने आया था. पुलिस ने आरोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी बदमाश को पैरे में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इलाज के बाद पशु तस्कर पर कानूनी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें-राह चलते लोगों से लूटपाट करने वाले 5 लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार