संभल : कोतवाली संभल क्षेत्र के बरेली सराय निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी वह लगातार फल बेच रहा है. जिले के स्वास्थ्य विभाग ने ही उसकी सैंपलिंग की थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी उसको आइसोलेट नहीं कराया गया. व्यक्ति का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ठेले पर फल बेचने का काम करता है. कोरोना संक्रमित होने के बाद भी उसने फल बेचने का कार्य नहीं छोड़ा. इलाके के तमाम लोग उसके पास से फल खरीद रहे हैं. अब इस तरह की लापरवाही से कितने लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए होंगे इसका कुछ पता नहीं.
इसे भी पढ़ें- संक्रमित पत्नी की देखभाल के लिए नहीं मिली छुट्टी, DSP ने दे दिया इस्तीफा