संभलः जिले के नेजा मेले में ट्रैक्टरों की रेस की जा रही थी. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टरों की रेस को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दबंगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं, बचाव में आए उसके साथियों को भी दबंगों ने खूब पीटा. वहां मौजूद किसी ने इसका बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, दबंगों के हमले में घायल चार लोगों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हैं.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला शहर सदर कोतवाली क्षेत्र के संभल-मुरादाबाद रोड स्थित बिजली घर के पास का है. बुधवार को संभल में ऐतिहासिक नेजा मेले में शामिल होने के लिए लोग ट्रैक्टरों से पहुंचे. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर से पहुंचे लोगों के बीच ट्रैक्टरों की रेस लगाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद गाली-गलौज तक पहुंचा और नौबत मारपीट तक आ गई. इसके बाद दबंगों ने एक ट्रैक्टर को रोककर ट्रैक्टर सवार से जमकर मारपीट की. सदर एसडीएम कार्यालय से करीब दो सौ कदम की दूरी पर बिजली घर के निकट दबंगों ने ट्रैक्टर सवार मोहम्मद हिलाल के साथ खूब मारपीट की.
ट्रैक्टर से उतारकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा. वहीं, बचाव में आए उसके साथियों को भी दबंगों ने बेरहमी से पीटा. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पुलिस को देख र दबंग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दबंगों के हमले में घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. उधर दिनदहाड़े बीच सड़क पर दबंगों की खुली गुंडई के चलते कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ. इस मामले में सदर कोतवाली प्रभारी ओंकार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ेंः झांसी में प्लॉट को लेकर दो पक्षों में मारपीट, देखें VIDEO