संभल: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर हाल फिलहाल के दिनों में सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी करते रहे हैं. अब उन्होंने रामचरितमानस के कुछ कंटेंट को पोटेशियम साइनाइड के बराबर बताकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है. राजनीति में उनके इस बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनकी इस टिप्पणी पर तीखा हमला बोला है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीटर पर शेयर की पोस्टः आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट "एक्स" पर पोस्ट शेयर कर चंद्रशेखर पर तीखा कटाक्ष किया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखा है, "श्री रामचरितमानस को पोटेशियम साइनाइड बताने वाले बिहार के मंत्री जी को अपना नाम "चिरकुट शेखर" रख लेना चाहिए." आचार्य प्रमोद कृष्णम लगातार सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पोस्ट करते रहे हैं. अब उन्होंने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर भी तीखा हमला किया है.
-
श्री राम चरित मानस को “पोटेशियम सायनाइट”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बताने वाले “बिहार”
के मंत्री जी को अपना नाम “चिरकुट” शेखर रख लेना चाहिये.
">श्री राम चरित मानस को “पोटेशियम सायनाइट”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 15, 2023
बताने वाले “बिहार”
के मंत्री जी को अपना नाम “चिरकुट” शेखर रख लेना चाहिये.श्री राम चरित मानस को “पोटेशियम सायनाइट”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 15, 2023
बताने वाले “बिहार”
के मंत्री जी को अपना नाम “चिरकुट” शेखर रख लेना चाहिये.
पहले भी रामचरितमानस को लेकर टिप्पणी कर चुके हैं चंद्रशेखरः बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर इससे पूर्व श्री रामचरितमानस को लेकर कई बार विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. वह इसी साल जनवरी में उस समय चर्चाओं में आए थे, जब उन्होंने रामचरितमानस को नफरत फैलाने और समाज को बांटने वाला ग्रंथ बता दिया था. तब नीतीश सरकार को विरोध का सामना करना पड़ा था. वहीं अब चंद्रशेखर ने जिस तरह से रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से की है, उससे एक बार फिर राजनीति में भूचाल आ गया है.