संभलः निकाय चुनाव में नगर पालिका के अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी पर मुकदमा शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बसपा के प्रत्याशी रमेश चंद्र बादशाह बिना अनुमति के चुनाव प्रचार कर रहे थे. बसपा प्रत्याशी और उनके 100 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
बहजोई कोतवाली के एसएसआई सत्येंद्र सिंह के अनुसार, बिना अनुमति बसपा प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार के लिए रैली निकाली थी. इसके बाद उन्होंने बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र बादशाह और 100 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. कहा यह भी जा रहा है कि चुनाव प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि बहजोई थाना इलाके के कस्बे में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. जहां बहजोई नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के बसपा उम्मीदवार रमेश चंद्र बादशाह शुक्रवार रात चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान वह अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों के बीच लोगों से समर्थन मांग रहे थे. अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, बिना अनुमति रैली निकालने के मामले में बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र बादशाह के खिलाफ धारा 188 और धारा 171एच के तहत कार्रवाई की गई. वहीं, चुनाव प्रचार में उनके साथ शामिल सौ अज्ञात समर्थकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि संभल जिले में इस समय धारा 144 लागू है. वहीं, चुनाव आचार संहिता भी लगी हुई है. ऐसे में बिना अनुमति रैली निकालकर चुनाव प्रचार करने पर पूर्णतया प्रतिबंध है. लेकिन, बहजोई नगर पालिका से बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र बादशाह ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया. बता दें कि संभल जिले में अब तक 2 बसपा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में मामला दर्ज किया जा चुका है. इससे पूर्व सिरसी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी चौधरी वसीम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में सपा को बड़ा झटका, पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाकर जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा