ETV Bharat / state

दूल्हे की नाक छोटी, दुल्हन ने निकाह से किया इनकार, बैरंग लौटी बारात

कभी-कभी समाज में ऐसी घटना हो जाती है, जिस पर प्रतिक्रिया देना मुश्किल हो जाता है. संभल में एक दुल्हन ने बारात इसलिए लौटा दी (bride refused to marry In Sambhal) क्योंकि दूल्हे की नाक छोटी और चपटी थी. दुल्हन ने पंचों के सामने निकाह से इनकार कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 11:32 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 12:24 PM IST

संभल : यूपी के संभल जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां दुल्हन ने ऐन मौके पर निकाह से इनकार कर दिया. दुल्हन का कहना था कि दूल्हे की नाक चपटी और छोटी है, इसलिए वह शादी नहीं करेगी (bride refused to marry In Sambhal ). दुल्हन के जिद पर अड़ने के बाद काफी देर तक पंचायतों का दौर चला, मगर बात नहीं बनी. अंत में दूल्हे राजा को बगैर दुल्हन के बरात वापस लेकर जाना पड़ा.
संभल के असमोली थाने के एक गांव में सात दिसंबर को बारात आई. दुल्हन के घर में खुशियों का माहौल था. लड़की वालों ने बरातियों के स्वागत के लिए तमाम तैयारियां कर रखीं थी. निकाह में शामिल होने के लिए घर में मेहमानों की भीड़ थी. इस बीच दुल्हन के एक ऐलान से शादी की खुशियां मानो छूमंतर हो गई. लड़का और लड़की वाले दोनों सकते में आ गए. दरअसल दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने जैसे ही दूल्हे को देखा, वैसे ही दूल्हे की नाक के बारे में कानाफूसी शुरू हो गई.

होने वाले दूल्हे की नाक की बात जब दुल्हन के कानों तक गूंजी तो उसने निकाह करने से इंकार कर दिया. दुल्हन का तर्क था कि दूल्हे की नाक छोटी और चपटी ( groom small nose) है इसलिए वह निकाह नहीं करेगी. बारातियों और घरातियों के बड़े-बुजुर्गों ने काफी समझाया, मगर दुल्हन अपने इरादे से टस से मस नहीं हुई. इस बीच मुद्दा सुलझाने के लिए पंचायत बैठाई गई, मगर नतीजा नहीं निकला. पंचायत ने भी दुल्हन को समझाने का प्रयास किया मगर वह अपनी जिद पर अड़ी रही. जब उसने पंचों को दोबारा अपने फैसले के बारे में बताया तो दूल्हे को बिना दुल्हन के खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. इस घटना से बराती भी मायूस नजर आए. असमोली थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं आया है.

संभल : यूपी के संभल जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां दुल्हन ने ऐन मौके पर निकाह से इनकार कर दिया. दुल्हन का कहना था कि दूल्हे की नाक चपटी और छोटी है, इसलिए वह शादी नहीं करेगी (bride refused to marry In Sambhal ). दुल्हन के जिद पर अड़ने के बाद काफी देर तक पंचायतों का दौर चला, मगर बात नहीं बनी. अंत में दूल्हे राजा को बगैर दुल्हन के बरात वापस लेकर जाना पड़ा.
संभल के असमोली थाने के एक गांव में सात दिसंबर को बारात आई. दुल्हन के घर में खुशियों का माहौल था. लड़की वालों ने बरातियों के स्वागत के लिए तमाम तैयारियां कर रखीं थी. निकाह में शामिल होने के लिए घर में मेहमानों की भीड़ थी. इस बीच दुल्हन के एक ऐलान से शादी की खुशियां मानो छूमंतर हो गई. लड़का और लड़की वाले दोनों सकते में आ गए. दरअसल दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने जैसे ही दूल्हे को देखा, वैसे ही दूल्हे की नाक के बारे में कानाफूसी शुरू हो गई.

होने वाले दूल्हे की नाक की बात जब दुल्हन के कानों तक गूंजी तो उसने निकाह करने से इंकार कर दिया. दुल्हन का तर्क था कि दूल्हे की नाक छोटी और चपटी ( groom small nose) है इसलिए वह निकाह नहीं करेगी. बारातियों और घरातियों के बड़े-बुजुर्गों ने काफी समझाया, मगर दुल्हन अपने इरादे से टस से मस नहीं हुई. इस बीच मुद्दा सुलझाने के लिए पंचायत बैठाई गई, मगर नतीजा नहीं निकला. पंचायत ने भी दुल्हन को समझाने का प्रयास किया मगर वह अपनी जिद पर अड़ी रही. जब उसने पंचों को दोबारा अपने फैसले के बारे में बताया तो दूल्हे को बिना दुल्हन के खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. इस घटना से बराती भी मायूस नजर आए. असमोली थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं आया है.

पढ़ें : संभल में चला बुलडोजर, धार्मिक स्थल की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई

Last Updated : Dec 8, 2022, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.