संभल: जिले में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया है. आरोपी तीन साल तक किशोरी के साथ डरा धमकाकर दुष्कर्म करता रहा जब किशोरी गर्भवती हुई तो परिजनों को जानकारी हुई. इसके बाद परिजनों ने बीडीसी सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है. वहीं, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.
पूरा मामला नखासा थाना इलाके के एक गांव का है. जहां गांव की एक 16 साल की किशोरी बीडीसी सदस्य के घर पर लेडीज जींस की सिलाई सीखने जाती थी. करीब 3 साल पहले बीडीसी सदस्य मौका पाकर किशोरी को अपने कमरे में खींच कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं आरोपी लगातार 3 साल तक किशोरी को डरा धमका कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गई. जब परिजनों को किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
परिजनों ने जब किशोरी से पूछताछ की, तो उसने अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया. इसके बाद परिजन नखासा थाने पहुंचे बीडीसी सदस्य के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी असमोली संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपी मोहम्मद फरमान निवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी मोहम्मद फरमान मौजूदा समय में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका चालान कर न्यायालय में पेश किया है. वहीं, पीड़ित किशोरी को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: Aligarh Love Jihad: जाहिद ने आर्यन बनकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया, गिरफ्तार