संभल : जिले के बनियाठेर इलाके में बिजली चोरी रोकने के लिए पहुंची टीम पर लाेगाें ने हमला कर दिया. भीड़ ने कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. कर्मचारियों के कपड़े भी फाड़ डाले. हमले में जेई समेत 5 कर्मियों को चोटें आईं हैं. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना शुक्रवार की सुबह 7 बजे की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बनियाठेर इलाके के कस्बा नरौली के वंजरीकुआं मोहल्ले में बिजली चाेरी की शिकायत पर टीम जांच के लिए पहुंची थी. एक्सईएन मुलायम सिंह यादव ने बताया कि जेई दीपक शर्मा के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम चेकिंग करने पहुंची थी. पूरे मोहल्ले में बिजली चोरी हो रही थी. टीम ने सभासद के घर में बिजली चोरी पकड़ ली. इसके बाद सभासद ने लाेगाें की भीड़ इकट्ठा कर ली. भीड़ ने बिजली टीम पर हमला बोल दिया. लाठी-डंडे निकालकर बिजली कर्मियों को बेरहमी से दौड़ा दौड़ाकर पीटा. बिजली कर्मियों के मोबाइल भी टूट गए.
लाेगाें काे समझाने की काफी काेशिश की गई. इसके बावजूद वे मानने काे तैयार नहीं थे. जेई ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर हमलावर मौके से फरार हाे गए. इसके बाद ही बिजली कर्मचारियों की जान बच सकी. जेई दीपक शर्मा ने उच्च अधिकारियों से आराेपियाें पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. एक्सईएन ने बताया कि बिजली कर्मियों के साथ मारपीट हुई है. आराेपियाें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी गई थी. मामले में 9 नामजद समेत 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि बिजली विभाग इस समय बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इसके बावजूद बिजली चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं.
यह भी पढ़ें : नोटिस तामील कराने गए सिपाही को बेरहमी से पीटा