संभलः जिले में शुक्रवार भीषण सड़क हादसा हो गया. बहजोई कोतवाली इलाके में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार छात्र सहित तीन युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, बाइक पर बैठकर हाई स्कूल की परीक्षा देने जा रहा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल छात्र का जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि बहजोई के बंबा रोड निवासी रितिक (14) शुक्रवार सुबह हाई स्कूल की परीक्षा देने जाना था. पड़ोस के ही गांव मऊ कठेर में उसका परीक्षा केंद्र था. जहां वह परीक्षा देने बाइक पर अपने भाई अजय और दिल्ली निवासी रिश्तेदार योगेश के साथ जा रहा था. इसी बीच मिर्जापुर गांव के पास उनकी बाइक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई. जिसमें अजय और योगेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, रितिक गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि 22 फरवरी को अजय के भाई उत्तम की शादी थी. जिसमें शामिल होन के लिए दिल्ली से योगेश आया हुआ था. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क किनारे खाई में जा पलटी. कार को बरामद कर लिया गया है. जबकि उसका चालक मौके से फरार है. हादसे की सूचना पर बहजोई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Basti news : फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वाली योग प्रशिक्षिका को डीएम ने किया बर्खास्त