सम्भल: जनपद के थाना गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला मे अल्ट्रासाउंड सेन्टर में एक युवती की अवैध सम्बन्धों के चलते हत्या कर देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लैब व अल्ट्रासाउंड संचालक अशोक कुमार राणा ने अपने साले, नौकर व अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या मे शामिल मुख्य आरोपी सहित 4 लोंगो को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है.
क्या है पूरा मामला
- पुलिस के मुताबिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी और मृतका 4 साल पहले बिजनौर जिले मे एक लैब पर साथ काम करते थे.
- मुख्य आरोपी अशोक कुमार राणा और मृतका मंजू के बीच प्रेम प्रसंग हुआ.
- अशोक ने बिजनौर की लैब से नौकरी छोड़कर बबराला मे ही अपना लैब व अल्ट्रासाउंड सेंटर खोल लिया.
- अशोक ने मंजू को भी अपने अल्ट्रासाउंड सेंटर में साथ रखा.
- अशोक और मंजू 4 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
- इसकी जानकारी जब अशोक की पत्नी को हुई तो उसने अशोक पर मंजू को छोड़ने का दबाव बनाया.
- अशोक ने दिखावे के लिए मंजू की शादी बबराला के ही व्यक्ति से करा दी.
- मंजू शादी के बाद भी अपने पति के साथ नहीं गयी.
- अशोक ने मंजू को जान से मारने की प्लानिंग कर ली और अपने साले व नौकर के साथ मिलकर मंजू का गला दुपट्टे से घोंट कर हत्या कर दी.
- हत्या के बाद मंजू की लाश को नदी में फेंकना चाहते थे लेकिन पुलिस डर से अल्ट्रासाउंड सेंटर में ही लाश को छोड़कर फरार हो गए.
- पुलिस ने मंजू की हत्या मे शामिल 4 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.