ETV Bharat / state

सम्भल: महिला की अल्ट्रासाउंड सेंटर में की गई हत्या, पुलिस ने किया मामले का खुलासा - sambhal news

सम्भल जिले के गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला में अल्ट्रासाउंड सेंटर में एक युवती की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि अल्ट्रासाउंड संचालक के साथ युवती के अवैध संबंध होने का मामला था.

etv bharat
महिला की अल्ट्रासाउंड सेंटर में की गई हत्या
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 10:32 AM IST

सम्भल: जनपद के थाना गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला मे अल्ट्रासाउंड सेन्टर में एक युवती की अवैध सम्बन्धों के चलते हत्या कर देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लैब व अल्ट्रासाउंड संचालक अशोक कुमार राणा ने अपने साले, नौकर व अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या मे शामिल मुख्य आरोपी सहित 4 लोंगो को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है.

महिला की अल्ट्रासाउंड सेंटर में की गई हत्या.

क्या है पूरा मामला

  • पुलिस के मुताबिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी और मृतका 4 साल पहले बिजनौर जिले मे एक लैब पर साथ काम करते थे.
  • मुख्य आरोपी अशोक कुमार राणा और मृतका मंजू के बीच प्रेम प्रसंग हुआ.
  • अशोक ने बिजनौर की लैब से नौकरी छोड़कर बबराला मे ही अपना लैब व अल्ट्रासाउंड सेंटर खोल लिया.
  • अशोक ने मंजू को भी अपने अल्ट्रासाउंड सेंटर में साथ रखा.
  • अशोक और मंजू 4 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
  • इसकी जानकारी जब अशोक की पत्नी को हुई तो उसने अशोक पर मंजू को छोड़ने का दबाव बनाया.
  • अशोक ने दिखावे के लिए मंजू की शादी बबराला के ही व्यक्ति से करा दी.
  • मंजू शादी के बाद भी अपने पति के साथ नहीं गयी.
  • अशोक ने मंजू को जान से मारने की प्लानिंग कर ली और अपने साले व नौकर के साथ मिलकर मंजू का गला दुपट्टे से घोंट कर हत्या कर दी.
  • हत्या के बाद मंजू की लाश को नदी में फेंकना चाहते थे लेकिन पुलिस डर से अल्ट्रासाउंड सेंटर में ही लाश को छोड़कर फरार हो गए.
  • पुलिस ने मंजू की हत्या मे शामिल 4 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सम्भल: जनपद के थाना गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला मे अल्ट्रासाउंड सेन्टर में एक युवती की अवैध सम्बन्धों के चलते हत्या कर देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लैब व अल्ट्रासाउंड संचालक अशोक कुमार राणा ने अपने साले, नौकर व अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या मे शामिल मुख्य आरोपी सहित 4 लोंगो को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है.

महिला की अल्ट्रासाउंड सेंटर में की गई हत्या.

क्या है पूरा मामला

  • पुलिस के मुताबिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी और मृतका 4 साल पहले बिजनौर जिले मे एक लैब पर साथ काम करते थे.
  • मुख्य आरोपी अशोक कुमार राणा और मृतका मंजू के बीच प्रेम प्रसंग हुआ.
  • अशोक ने बिजनौर की लैब से नौकरी छोड़कर बबराला मे ही अपना लैब व अल्ट्रासाउंड सेंटर खोल लिया.
  • अशोक ने मंजू को भी अपने अल्ट्रासाउंड सेंटर में साथ रखा.
  • अशोक और मंजू 4 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
  • इसकी जानकारी जब अशोक की पत्नी को हुई तो उसने अशोक पर मंजू को छोड़ने का दबाव बनाया.
  • अशोक ने दिखावे के लिए मंजू की शादी बबराला के ही व्यक्ति से करा दी.
  • मंजू शादी के बाद भी अपने पति के साथ नहीं गयी.
  • अशोक ने मंजू को जान से मारने की प्लानिंग कर ली और अपने साले व नौकर के साथ मिलकर मंजू का गला दुपट्टे से घोंट कर हत्या कर दी.
  • हत्या के बाद मंजू की लाश को नदी में फेंकना चाहते थे लेकिन पुलिस डर से अल्ट्रासाउंड सेंटर में ही लाश को छोड़कर फरार हो गए.
  • पुलिस ने मंजू की हत्या मे शामिल 4 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Intro:जनपद सम्भल के थाना गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला मे अल्ट्रासाउंड सेन्टर मे युवती की हत्या अबैध सम्बन्धों के चलते लैब/अल्ट्रासाउंड संचालक अशोक कुमार राणा ने अपने साले, नौकर व अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने हत्या मे शामिल मुख्य आरोपी सहित 4 लोंगो को गिरफ्तार कर हत्याकाण्ड का खुलासा किया है।Body:पुलिस का दावा है कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी अशोक कुमार राणा और मृतका मंजू 4 साल पहले बिजनौर जिले मे स्थित एक लैब पर साथ साथ काम करते थे। वही पर दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ। इसी के कारण अशोक ने बिजनौर की लैब से नौकरी छोड कर बबराला मे अपनी ही लैब व अल्ट्रासाउंड सेन्टर खोल लिया और मृतका हीरादेई उर्फ मंजू को भी साथ रखा। अशोक और मंजू 4 साल से लीव इन मे रह रहे थे। इसकी भनक जब अमरोहा रह रही अशोक की पत्नी को हुई तो उसने मायके वालो के साथ मिलकर अशोक पर मंजू को छोडने दबाब बनाया तो अशोक ने दिखावे के लिए मंजू की शादी बबराला के ही व्यक्ति से करा दी।
मंजू ने अशोक की योजना के अनुसार शादी तो अन्य व्यक्ति से कर ली लेकिन वह अशोक को ही अपना पति मानती थी इसलिए मंजू शादी के बाद भी अपने पति के साथ नहीं गयी। यह देखते हुए अशोक ने मंजू को ठिकाने लगाने की प्लानिंग अपने साले भूदेव व नौकर नरेन्द्र के साथ मिलकर की। योजना के अनुसार अशोक राणा, भूदेव ने मंजू का गला उसी के दुपट्टे से घोट कर हत्या कय दी जबकि भूदेव के दोस्त सुरेश व किशनावली ने हत्या के समय मंजू के पैर दबोचे और नौकर नरेन्द्र ने दरवाजे पर निगरानी की।Conclusion:हत्या के बाद हत्यारे मंजू की लाश को गंगा नदी मे फैक कर ठिकाने लगाना चाहते थे लेखिन उसी समय पुलिस का सायरन बजने से उनकी हिमम्त नही हुई और अल्ट्रासाउंड/ रैब सेन्टर पर लाश को छोडकर बरार हो गये।
पुलिस ने मंजू की हत्या मे शामिल 4 हत्यारोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बाईट- यमुना प्रसाद
पुलिस अधीक्षक सम्भल ।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.