संभल: जिले के कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडी किशनदास सराय के टीला तालाब में बीती मंगलवार रात हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया. जिसके बाद तालाब में नहा रही 40 भैंसों की करंट लगने से मौत हो गई और 10 भैसें झुलस गईं. इस हादसे के बाद भैंस मालिकों के परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंचे.
बता दें जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मंडी किशनदास सराय के टीला तालाब में संभल के ही रहने वाले भोजराज, नानक, संजय, जितेन्द्र कुमार व विकेश की भैंसे तालाब में नहा रहीं थीं. तभी अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर तालाब में गिर गया. जिससे 40 भैसों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी और लगभग 10 भैंसे झुलस गईं. तालाब में करंट आने की सूचना सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और मौके पर पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए. झुलसी हुई भैंसो को पहले किसी तरह तालाब से बाहर निकाला गया. वहीं मृत भैंसों को क्रेन के सहारे बाहर निकालकर उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
विजय यादव विद्युत अधिशासी अभियंता संभल ने कहा कि हाई टेंशन लाइन के नीचे की गार्डिंग कराई जाएगी. भैंसों की मौत के मामले की भी जांच होगी. जिससे की पीड़ितों को जल्द मुआवजा मिल सके. जिस हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा है वह लाइन तो सही है, लेकिन हादसा कैसे हुआ इसकी जांच कराई जाएगी.