संभल : जनपद में भी कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. शुक्रवार को 282 नए कोरोना संक्रमित मिले. जबकि दो मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,605 हो गई है. जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 5,251 है. इसमें से 3,590 लोग स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं. जबकि मृतकों की संख्या 86 है.
नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अभी जनपद के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं है. अभी हमने 9 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर काशीपुर से और मंगाए हैं.
हॉस्पिटल में हैं पर्याप्त बेड
कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि जनपद में एल 1 केला देवी हॉस्पिटल में 100 बेड है और एल 2 हसीना बेगम हॉस्पिटल में 50 बेड तैयार हैं. 50 बेड और तैयार हो रहे हैं. एल 1 सलवैंजा हॉस्पिटल में भी 100 बेड है.
ये भी पढ़ें: यूपी में शनिवार सुबह मिले 2,910 नए कोरोना मरीज