सहारनपुर: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ऑपरेशन क्लीन चलाकर अपराधियों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है. वहीं, बेखौफ बदमाश न सिर्फ ऑपरेशन क्लीन को ठेंगा दिखा रहे हैं, बल्कि सरकार के दावों की भी पोल भी खोल रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर के थाना कुतुबशेर इलाके का है, जहां रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने एक युवक को छुरियों से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. साथ ही उनका आरोप है कि कुछ अज्ञात बदमाश कई दिनों से रंगदारी की मांग कर रहे थे. रंगदारी की रकम नहीं देने पर बदमाशों ने देर रात युवक की हत्या कर दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है.
बता दें कि थाना कुतुबशेर इलाके के रहने वाले सिराज नामक युवक उत्तराखंड में काम करता था. परिजनों के मुताबिक पिछले कई दिनों से ढोली खाल निवासी कुछ युवक उसके परिजनों को फोन कर न सिर्फ रंगदारी की मांग कर रहे थे, बल्कि रंगदारी नहीं देने पर युवक की हत्या करने की धमकी भी दे रहे थे. इधर, रंगदारी वसूलने में नाकाम होने पर बेखौफ बदमाशों ने उत्तराखंड से घर आए सिराज को शनिवार की देर रात बूढ़ी माई चौंक पर घेर लिया. जहां छुरियों से गोदकर उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें - Agra Crime News: 1 जनवरी से गायब युवक का तालाब में मिला शव
इलाके में फैली सनसनी
शनिवार की देर रात हुई घटना के बाद जहां इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, परिजनों में कोहराम मचा है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. युवक की हत्या करने वाले ढोली खाल मोहल्ले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सनसनीखेज वारदात से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई है. गुस्साए परिजनों व मोहल्ले वासियों ने थाने का घेराव कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.
मृतक परिजनों ने बताया कि बदमाश कई दिनों से नाजायज पैसों की डिमांड कर रहे थे और रंगदारी वसूलने में नाकाम होने पर बदमाशों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है. वहीं, एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि देर रात युवक की हत्या हुई है. घटना के बाद थाना पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हत्यारों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना अनावरण किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप