सहारनपुर: जनपद के थाना सदर बाजार इलाके में शुक्रवार की रात एक बदमाश महिला की गोद से बच्चा छीनकर फरार हो गया. बदमाश किसी का पता पूछने के बहाने से महिला के पास आया था. बच्चा छीनने की पूरी घटना मौके पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद बेबस मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गय. पुलिस बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
एक महिला थाना सदर बाजार इलाके में सड़क किनारे एक महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर बैठी हुई थी. राहगीरों की आवाजाही जारी थी. इस बीच एक व्यक्ति महिला के पास आता है और किसी का पता पूछने का नाटक करता है. इस दौरान युवक महिला को एक कागज दिखाता है. महिला कागज देखकर कुछ बता ही रही होती है कि युवक महिला के थप्पड़ मार देता है. जिससे महिला का ध्यान भटक जाता है.
तभी तुरंत युवक महिला की गोद से बच्चे को खींच लेता है और बच्चा लेकर भाग जाता है. महिला ने बच्चा चोर का पीछा किया लेकिन वह उसे पकड़ने में नाकाम रही. महिला को जरा भी अंदाजा नहीं था कि पता पूछने वाला यह युवक उसके कलेजे के टुकड़े को छीनकर भाग जाएगा. बदमाश द्वारा बच्चा छीन कर भागने की घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया है. थाना सदर बाजार पुलिस को बच्चा चोर की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए हैं. जल्द ही बच्चा चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. एसपी सिटी ने बताया कि महिला भीख मांगकर अपना और बच्चे का गुजारा करती है. महिला का नाम हिना बताया जा रहा है. शुक्रवार की देर शाम करीब 11 बजे खेमका सदन के पास सड़क किनारे महिला बच्चे को लेकर बैठी थी. जहां बच्चा चोर ने घटना को अंजाम दिया.