सहारनपुर: जिले के बेहट क्षेत्र के घाड़ इलाके से गुजर रही नदी में नहाने समय डूबने से अब तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इसके बाद भी क्षेत्र के युवक अपनी जान खतरे में डालकर नदी में नहा रहे हैं. देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं जिले के बेहट क्षेत्र में गर्मी से राहत पाने के लिए युवक अपनी जान खतरे में डालकर नदी में नहा रहे हैं.
क्षेत्र के घाड़ इलाके से गुजर रही नदी में नहाते समय अब तक 12 से अधिक लोगों की डूबने से मौत हुई है. वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नदी में नहाने के लिए पहले भी कई बार युवकों को मना किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी युवक अपनी मनमानी करते हैं. वहीं लोगों का यह भी कहना है कि अगर इसी तरह से चलता रहा तो जल्द ही फिर कोई अनहोनी हो सकती है.