सहारनपुर: जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह गन्ने के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक युवक की पहचान अंकित शर्मा के रूप में हुई. मौके से पुलिस ने एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस और सल्फास का पैकेट भी बरामद किया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल कर रही है.
मामला नकुड़ थाना अंतर्गत बड़गांव की है. गुरुवार सुबह जंगल में किसानों को एक युवक का शव मिला. किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृत युवक की पहचान अंकित शर्मा के रूप में हुई. अंकित शर्मा मूल रूप से कस्बा बड़गांव का निवासी बताया जा रहा है.
मृतक के सिर में गोली लगी हुई है, साथ ही पुलिस को घटनास्थल से सल्फास भी बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले जहर खाया और फिर अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.