सहारनपुर: जिले के एकमात्र योग महाविद्यालय भायला में पांच दिवसीय विशेष योग शिविर का शुभारंभ हुआ. महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष योगाचार्य राजपाल महाराज की प्रेरणा और आशीर्वाद से शिविर शुरू किया गया. राजपाल महाराज ने गुजरात से शिविर का ऑनलाइन शुभारंभ किया.
ऑनलाइन किया शुभारंभ
देवबन्द के भायला ग्राम स्थित जिले के एकमात्र योग महाविद्यालय में पांच दिवसीय विशेष योग शिविर का शनिवार को शुभारंभ हुआ. शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक योगाचार्य राजपाल महाराज ने ऑनलाइन किया.
शिविर को अंतर्यात्रा का नाम दिया
शिविर के शुभारंभ के अवसर पर राजपाल महाराज के शिष्य अतुल त्यागी ने बताया कि शनिवार को पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ है. इस विशेष योग शिविर को अंतर्यात्रा का नाम दिया गया है. इसमें सभी साधक भाग लेकर मन को एकाग्र करके स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं. शिविर में सभी प्रकार की सुविधाएं निशुल्क रहेंगी. हमे अपने जीवन को निरोगी बनाने के लिए योग जरूर करना चाहिए. इस अवसर पर नगर और देहात क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग योग महाविद्यालय में मौजूद रहे. शिविर में योग करने आए सभी साधकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.