सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जिले में मंडलीय वर्कशॉप आयोजित की गई. वर्कशॉप में शासनादेश पर लखनऊ से आई प्रियंका कुमार ने मंडल के तीनों जिलों के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया. इसके अंतर्गत सूखे और गीले कूड़े का निस्तारण किए जाने के बारे में बताया गया.
ईटीवी भारत से बातचीत में क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र अधिकारी प्रियंका कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य शहरों को डंपिंग मुक्त और स्वच्छ बनाना है. इसे लेकर कई योजनाओ पर विचार किया जा रहा है. सभी को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के बारे में बताया गया है. इसके अलावा डिसेंट्रलाइज वेस्ट मैनेजमेंट अप्रोच और नगरीय क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण के बारे में भी जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: रेन गन सिंचाई से किसानों की बढ़ेगी लागत, जानें खूबियां
वर्तमान में शहर से निकला सारा कूड़ा डंपिंग ग्राउंड पर भेज दिया जाता है, लेकिन अब हम डिसेंट्रलाइज के जरिए सेंटरलाइज अप्रोच को बदलने जा रहे है. इसके अलावा सूखे कूड़े का निस्तारण किस तरह करना है. इसके लिए मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर बनाए जाएंगे. नियमानुसार तीन हजार घरों पर एक सेंटर बनेगा.
गीले कूड़े से किस तरह से खाद और बायो मैथिन बनाई जा सकती है. सूखे कूड़े को पेपर मिलों में बेचा जा सकता है. इसे लेकर जानकारी दी गई. इसके अलावा मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर के कंस्ट्रक्शन, डिजाइनिंग, टेक्निकल और इंप्लीमेंटेशन क्या होंगे. इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है.