सहारनपुर: देवबंद के ईदगाह मैदान में सीएए के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं का 17 दिन से प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी ओर हिन्दू महिलाएं भी ती दिन से अनोखे तरीके से सीएए का समर्थन कर रही हैं. देवबंद की शिक्षक नगर कॉलोनी के पार्क में सीएए का विरोध कर रही महिलाओं की सद्बुद्धि के लिए भजन कीर्तन किया जा रहा है.
सहारनपुर के देवबंद में महिलाएं बीते तीन दिनों से सीएए के समर्थन में भजन-कीर्तन कर समर्थन कर रही हैं. इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने सीएए के समर्थन में नारे भी लगाए. उनका कहना है कि भजन-कीर्तन कर ईदगाह के मैदान में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को एक जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें- फतेहपुर: एक गाय के गोमूत्र और गोबर से 5 एकड़ की जैविक खेती कैसे कर रहा किसान!
महिलाओं के प्रदर्शन में पहुंची अधिवक्ता फराह फैज का कहना है कि सीएए भारत में रहने वाले मुसलमान लोगों के लिए नहीं है बल्कि यह उन लोगों के लिए है, जो भारत में प्रताड़ित होकर आ रहे हैं. कांग्रेस सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनपीआर एवं एनआरसी से जोड़कर मुसलमान लोगों को गुमराह किया जा रहा है. उन्हें मजबूर किया जा रहा है कि वह प्रोटेस्ट करती रहें.