सहारनपुरः सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मन्दिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर श्रद्धालुओं के लिए बन रहे स्नानगृह और शौचालय का काम कई महीनों से बंद पड़ा है. इससे श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय श्रद्धालुओं ने शीघ्र से शीघ्र इस कार्य को पूर्ण करने की मांग की है.
देवबन्द स्थित सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर अपनी अलग ही पहचान रखता है. यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पश्चिमी यूपी से आने वाले श्रद्धालु माता शाकुम्भरी के दर्शन को जाते हैं. उन्हें पहले यहां दर्शन कर प्रसाद चढ़ाना होता है. उसके बाद माता शाकुम्भरी देवी के दर्शनों को जाते हैं, तभी उनकी यात्रा पूर्ण होती है.
चैत्र नवरात्र पर माता के दरबार में भव्य मेला लगता है, जो 21 दिन तक चलता है. कुछ समय से इस मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर से महिला श्रद्धालुओं को काफी परेशान हो रही है.
स्थानीय निवासी विशाल शर्मा कहते हैं कि प्रदेश सरकार ने मन्दिर परिसर में बने पुराने शौचालय और स्नानगृह तुड़वा दिए गए थे और नए का कार्य चालू कराया था. पिछले तीन महीने से यह काम बंद पड़ा है. सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. यहां पर रहने वाले महंत बलदेवनाथ औघड़पीर और स्थानीय श्रद्धालुओं ने सरकार से इस कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने की मांग की है.