ETV Bharat / state

40 लाख की स्मैक के साथ बुर्कानशी गिरफ्तार, युवाओं को बर्बाद कर रही थी महिला तस्कर - स्मैक और चरस की तस्करी

सहारनपुर पुलिस ने एक महिला तस्कर के पास से करीब 40 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद की हैं. पुलिस महिला तस्कर से स्मैक तस्करी के तार कहां तक जुड़े हुए हैं इस बारे में पूछताछ कर रही है.

etv bharat
स्मैक के साथ बुर्कानशी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 5:04 PM IST

सहारनपुर: इन दिनों सहारनपुर पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. शनिवार को थाना देहात कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने बुर्कानशी स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला तस्कर के पास से करीब 40 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है. बुर्कानशी महिला तस्कर कई मोहल्लों में स्मैक सप्लाई किया करती थी. पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर महिला तस्कर से स्मैक तस्करी के तार कहां तक जुड़े हुए हैं इस बारे में पूछताछ कर रही है.

बता दें कि, सहारनपुर पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त शातिर नशा तस्करों की गिरफ्तारी एवं मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया हुआ हैं. बावजूद इसके नशा कारोबारी मादक पदार्थो की तस्करी करने से बाज नही आ रहे हैं. नशे के काले कारोबार में पुरुष ही नहीं, अब महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर युवाओं को बर्बाद करने में लगी हुई हैं. जहां गांव देहात में महिलाएं कच्ची शराब बेच रही हैं. वहीं, शहरी इलाकों में कुछ महिलाएं स्मैक और चरस की तस्करी को अंजाम दे रही हैं.

शनिवार को थाना देहात कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दादा पीर के कब्रिस्तान के पास लगी सरकारी ट्यूबवेल के पास से सोनम पत्नी कासिम निवासी इंदिरा कालोनी, थाना सदर बाजार को स्मैक तस्करी करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोनम के पास से 395 ग्राम स्मैक बरामद की है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपये है. बताया जा रहा है कि सोनम बुर्का पहन कर शहर के विभिन्न हिस्सों में स्मैक को सप्लाई करने निकली थी. लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़े-स्मैक तस्कर ने डॉक्टर की कार में लगाई आग, देखिए VIDEO

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि, शहर भर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चल रहा हैं. पुलिस ने महिला स्मैक तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया हैं. महिला के पास से करीब 40 लाख रुपये की स्मैक बरामद हुई है. थाना देहात कोतवाली में सोनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

एसपी सिटी ने बताया कि, महिला के तार किससे जुड़े हैं, कहां से स्मैक खेप महिला के पास आती है. इन सबके लिए पूछताछ की जा रही है. लाखों की स्मैक के साथ महिला तस्कर की गिरफ्तारी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी थाना कुतुबशेर पुलिस करोड़ों की स्मैक के साथ 8 महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

40 लाख की स्मैक बरामद कर जहां पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है. वहीं, बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है कि महिला के पास लाखों की स्मैक कौन उपलब्ध कराता है? कहीं न कहीं देखा जाए तो आबकारी विभाग और पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल उठने लाज़मी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: इन दिनों सहारनपुर पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. शनिवार को थाना देहात कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने बुर्कानशी स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला तस्कर के पास से करीब 40 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है. बुर्कानशी महिला तस्कर कई मोहल्लों में स्मैक सप्लाई किया करती थी. पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर महिला तस्कर से स्मैक तस्करी के तार कहां तक जुड़े हुए हैं इस बारे में पूछताछ कर रही है.

बता दें कि, सहारनपुर पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त शातिर नशा तस्करों की गिरफ्तारी एवं मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया हुआ हैं. बावजूद इसके नशा कारोबारी मादक पदार्थो की तस्करी करने से बाज नही आ रहे हैं. नशे के काले कारोबार में पुरुष ही नहीं, अब महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर युवाओं को बर्बाद करने में लगी हुई हैं. जहां गांव देहात में महिलाएं कच्ची शराब बेच रही हैं. वहीं, शहरी इलाकों में कुछ महिलाएं स्मैक और चरस की तस्करी को अंजाम दे रही हैं.

शनिवार को थाना देहात कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दादा पीर के कब्रिस्तान के पास लगी सरकारी ट्यूबवेल के पास से सोनम पत्नी कासिम निवासी इंदिरा कालोनी, थाना सदर बाजार को स्मैक तस्करी करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोनम के पास से 395 ग्राम स्मैक बरामद की है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपये है. बताया जा रहा है कि सोनम बुर्का पहन कर शहर के विभिन्न हिस्सों में स्मैक को सप्लाई करने निकली थी. लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़े-स्मैक तस्कर ने डॉक्टर की कार में लगाई आग, देखिए VIDEO

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि, शहर भर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चल रहा हैं. पुलिस ने महिला स्मैक तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया हैं. महिला के पास से करीब 40 लाख रुपये की स्मैक बरामद हुई है. थाना देहात कोतवाली में सोनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

एसपी सिटी ने बताया कि, महिला के तार किससे जुड़े हैं, कहां से स्मैक खेप महिला के पास आती है. इन सबके लिए पूछताछ की जा रही है. लाखों की स्मैक के साथ महिला तस्कर की गिरफ्तारी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी थाना कुतुबशेर पुलिस करोड़ों की स्मैक के साथ 8 महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

40 लाख की स्मैक बरामद कर जहां पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है. वहीं, बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है कि महिला के पास लाखों की स्मैक कौन उपलब्ध कराता है? कहीं न कहीं देखा जाए तो आबकारी विभाग और पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल उठने लाज़मी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.