सहारनपुरः जिले में रविवार रात बारिश से किसानों की गेहूं की फसल भीगकर नष्ट हो गई. जानकारी के अनुसार रविवार की रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे कटाई करने के लिए इकट्ठा की गई गेंहू की फसल में भारी नुकसान हुआ है.
किसानों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते काम-धंधे पहले से ही बंद पडे हैं, ऐसे में फसल नष्ट हो जाने से तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. बारिश में भीगी हुई गेंहू की फसल को कटाई करने के लिए दोबारा सुखाना होगा, जिसमें 40 फीसदी तक गेंहू खराब हो जाएगा.
छलका किसानों का दर्द
सहारनपुर जिले में बारिश में भीगने से किसानों की फसल नष्ट हो गई. इन किसानों ने ईटीवी भारत से अपना दर्द साझा किया. देवबंद कस्बे की महिला किसान महेशो देवी ने बताया की गेंहू की तैयार फसल बारिश से भीग कर खराब गई. अब इसको सुखाकर जो अनाज निकलेगा, वह जल्द ही खराब हो जाएगा. साथ ही बाजार में भी इस अनाज को नहीं बेचा जा सकेगा. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई.
इसे पढ़े- यूपी में प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाएगी 10 हजार बसें