सहारनपुर: देश भर में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है, इसके बावजूद कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है. इस दौर में कई जोड़ों की शादी लॉकडाउन के कारण टल गयी. इनका विवाह लॉकडाउन के बाद होगा. सहारनपुर से लॉकडाउन के दौरान वर वधु के दोनों पक्षों ने अधिकारियों से अनुमति लेकर शादी कराई है.
पढ़ें पूरा मामला
जिले में दीपचंद सलूजा की पुत्री दीक्षा की शादी 12 मई को मुजफ्फरनगर के मालूपुरा निवासी शैंकी पुत्र रमेश मदन के साथ होनी थी. इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों से शादी की अनुमति मांगी थी. दोनों पक्षों को प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद वर पक्ष के गिने चुने लोग मंगलवार को सहारनपुर पहुंचे और पूरे रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी गुरुद्वारे में हुई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा गया. अंत में परिवार के सभी लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया.