सहारनपुर: जिले के बिजली विभाग ने जल निगम द्वारा लगवाए गए नलकूपों पर विद्युत कनेक्शन देने से इनकार कर दिया है. जिसके चलते स्मार्ट सिटी के हजारों परिवार स्वच्छ पानी से वंचित रहे हैं. जल निगम अधिकारी बिजली विभाग पर कनेक्शन के लिए मोटी रकम मांगने का आरोप लगाने के साथ उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी देने की बात कर रहे हैं.
- स्मार्ट सिटी शहर की लिस्ट में शामिल है सहारनपुर.
- ढाई साल बीत जाने के बाद भी कई काम अधूरे.
- 32 में से 10 नलकूपों का कार्य पूरा बाकि अधूरा.
- आरोप है कि बिजली विभाग की मनमानी के चलते नलकूपों को बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया.
- एक नलकूप के लिए 3-5 लाख रुपये तक की मांग की जा रही है.
जल निगम अधिकारी संजीव गर्ग ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने चालू किए गए सभी नलकूपों के लिए विद्युत कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली, लेकिन विद्युत विभाग सरकारी नलकूपों को कनेक्शन देने में आनाकानी कर रहा है. इसके लिए उन्होंने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी समेत विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायत कर नलकूप के लिये बिजली कनेक्शन दिलाने की मांग की है.