सहारनपुर: जिले को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में भले शामिल कर लिया गया हो, लेकिन हालात आज भी जस के तस हैं. नगर निगम अधिकारी बारिश से पहले शहर के नालों की सफाई कराने के दावे कर रहे हैं, बावजूद इसके बारिश का पानी शहर की गलियों में बह रहा है. ज्यादातर नाले कूड़े और कबाड़ से भरे पड़े हैं, जबकि नगर आयुक्त का कहना है कि स्मार्ट सिटी योजना के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत पांच नालों की सफाई का ठेका दिया गया है. यदि शहर में कहीं से जलभराव की शिकायत आती है तो इसके लिए संबंधित अधिकारी और सफाई कर्मचारियों को अलर्ट किया गया है.
नगर निगम के दावे फेल...
- मानसून ने दस्तक दे दी है, पहली बारिश के साथ नगर निगम के पसीने छूटने लगे हैं.
- स्मार्ट सिटी की बाहरी कालोनियों में ही नहीं बीचों-बीच गुजर रहे नाले भी कबाड़ से अटे पड़े हैं.
- बारिश का पानी शहर की गलियों में बह रहा है, नाले बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- बारिश के बाद गलियों में भरा पानी नगर निगम के साथ स्मार्ट सिटी योजना की पोल खोल रहा है.
- नालों में लगा कूड़े का अंबार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को भी ठेंगा दिखा रहा है.
शहर के पांच नालों के टेंडर हो चुके हैं, जहां सफाई अभियान चल रहा है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी समेत सफाई कर्मचारियों को नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं. बारिश का पानी गलियों में भरता है तो उसके लिए सफाई कर्मचारियों की टीम को अलर्ट किया गया है.
-ज्ञानेंद्र सिंह, नगर आयुक्त