ETV Bharat / state

सहारनपुर: पांवधोई नदी पर 28 मई को मनाया जाएगा जलोत्सव - पांवधोई नदी पर 28 मई को मनाया जाएगा जलोत्सव

जिले में 28 मई को पांवधोई नदी पर जलोत्सव मनाया जाएगा. दरअसल बाबा लालदास के बाड़े के पास से होकर निकल रही पांवधोई नदी पर बैसाखी का त्योहार हर साल मनाया जाता है, लेकिन जलोत्सव पहली बार मनाया जा रहा है.

28 मई को मनाया जाएगा जलोत्सव.
author img

By

Published : May 17, 2019, 9:39 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में 28 मई को जल उत्सव मनाया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जल उत्सव जनपद की लाइफ लाइन पांवधोई नदी पर मनाया जाएगा. जल उत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने न सिर्फ पांवधोई की सफाई करानी शुरू कर दी है, बल्कि नदी किनारे बने घाटों की रंगाई-पुताई भी कराई है. जल उत्सव कार्यक्रम को लेकर जनपदवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

28 मई को मनाया जाएगा जलोत्सव.
पांवधोई नदी पर मनाया जा रहा जल उत्सव-
  • सहारनपुर के बीचोबीच बह रही पांवधोई नदी की विशेष मान्यता है.
  • बाबा लालदास के आग्रह पर गंगा मैया हरिद्वार से चलकर सहारनपुर की सरजमीं से अवतरित हुई थीं.
  • शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर शंकलापुरी से जल का उद्गम हो रहा है.
  • बाबा लालदास के बाड़े के पास से होकर निकल रही पांवधोई नदी पर बैसाखी का त्योहार हर साल मनाया जाता है, लेकिन जल उत्सव पहली बार मनाया जा रहा है.

28 मई को पांवधोई नदी पर जल उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से पांवधोई बचाओ समिति और नगर निगम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. जल उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु युवा वर्ग के अलावा सहारनपुर की जनता की भी सक्रिय जनसहभागिता का आवाहन किया है. जल उत्सव में बाबा लालदास के बाड़े पर सुबह 10 बजे पूजा का आयोजन है. पांवधोई नदी के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण को बनाए रखने हेतु जनसहभागिता आवश्यक है.
-सीपी त्रिपाठी,मंडलायुक्त

सहारनपुर: जिले में 28 मई को जल उत्सव मनाया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जल उत्सव जनपद की लाइफ लाइन पांवधोई नदी पर मनाया जाएगा. जल उत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने न सिर्फ पांवधोई की सफाई करानी शुरू कर दी है, बल्कि नदी किनारे बने घाटों की रंगाई-पुताई भी कराई है. जल उत्सव कार्यक्रम को लेकर जनपदवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

28 मई को मनाया जाएगा जलोत्सव.
पांवधोई नदी पर मनाया जा रहा जल उत्सव-
  • सहारनपुर के बीचोबीच बह रही पांवधोई नदी की विशेष मान्यता है.
  • बाबा लालदास के आग्रह पर गंगा मैया हरिद्वार से चलकर सहारनपुर की सरजमीं से अवतरित हुई थीं.
  • शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर शंकलापुरी से जल का उद्गम हो रहा है.
  • बाबा लालदास के बाड़े के पास से होकर निकल रही पांवधोई नदी पर बैसाखी का त्योहार हर साल मनाया जाता है, लेकिन जल उत्सव पहली बार मनाया जा रहा है.

28 मई को पांवधोई नदी पर जल उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से पांवधोई बचाओ समिति और नगर निगम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. जल उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु युवा वर्ग के अलावा सहारनपुर की जनता की भी सक्रिय जनसहभागिता का आवाहन किया है. जल उत्सव में बाबा लालदास के बाड़े पर सुबह 10 बजे पूजा का आयोजन है. पांवधोई नदी के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण को बनाए रखने हेतु जनसहभागिता आवश्यक है.
-सीपी त्रिपाठी,मंडलायुक्त

Intro:सहारनपुर : सहारनपुर में 28 मई को जल उत्सव मनाने मनाया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन सभी तैयारियों में जुट गया है। जल उत्सव जनपद सहारनपुर की लाइफ लाइन पांवधोई नदी पर मनाया जाएगा। जल उत्सव से पहलव जिला प्रशासन ने न सिर्फ पांवधोई की सफाई करानी शुरू कर दी है बल्कि नदी किनारे बने घाटों पर रंगाई पुताई भी कराई है। जल उत्सव कार्यक्रम को लेकर जनपद वासियो में भी उत्साह बना हुआ है। जिसके चलते पांवधोई नदी के तटवर्तीय मकानों की दीवारों को स्वच्छता मिशन अभियान समेत कई अन्य संदेशों से छपवाई गई है। मंडलायुक्त सीपी त्रिपाठी ने ईटीवी से खास बातचीत में जल उत्सव की तैयारियों के बारे में चर्चा की।


Body:VO 1 - आपको बता दें कि महानगर सहारनपुर के बीचों बीच बह रही पांवधोई नदी की विशेष मान्यता है। बताया जाता है कि बाबा लालदास के आग्रह पर गंगा मैया हरिद्वार बसे चलकर सहारनपुर की सरजमीं से अवतरित हुई थी। शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर शंकलापुरी से जल का उदगम हो रहा है। सद्धियो से गंगा के उद्गम से जल लगातार प्रवाहित हो रहा है। बाबा लालदास के बाड़े के पास से होकर निकल रही पांवधोई नदी पर बैसाखी का त्यौहार तो हर साल मनाया जाता है लेकिन जल उत्सव पहली बार मनाया जा रहा है। मंडलायुक्त सीपी त्रिपाठी ने पांवधोई नदी का निरीक्षण कर ईटीवी को इसकी इसकी जानकारी दी। मंडलायुक्त ने बताया कि 28 मई को पांवधोई नदी पर जल उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के उददेश्य से पांवधोई बचाओ समिति और नगर निगम को आवश्यक निर्देश दिए है। समिति के सभी सदस्यों से 28 मई को जल उत्सव कार्यक्रम की व्यापक तैयारी करने को कहा गया है। उन्होने जल उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु युवा वर्ग के अलावा सहारनपुर की जनता की भी सक्रिय जनसहभागिता का आवाहन किया है। जल उत्सव में बाबा लाल दास के बाडे पर प्रातः 10ः00 बजे पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा पाईनवुड स्कूल के आडिटोरियम में 10ः30 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होने कहा कि प्रशासनिक टीम व गणमान्य व्यक्तियों की मदद से पांवधोई नदी को निर्मल स्वच्छ बनाये जाने हेतु लगातार प्रयास किये जायें। उन्होने कहा कि पांवधोई नदी के जीर्णोद्धार एवं सौन्र्दयीकरण को बनाये रखने हेतु जनसहभागिता आवश्यक है। उन्होने नदी के किनारों/स्थानों पर भी बैनर्स, पोस्टर, स्लोगन व वाल पेन्टिंग कराने की बात कही है ताकि जन सामान्य पांवधोई नदी को साफ, स्वच्छ एवं निर्मल बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक सहयोग दें।  बाईट - सीपी त्रिपाठी ( मंडलायुक्त )


Conclusion:रोशन लाल सैनी सहारनपुर 9121293042 9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.