ETV Bharat / state

सहारनपुर: CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गिरी दीवार, कई प्रदर्शनकारी मलबे में दबे

यूपी के सहारनपुर में CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान एक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. दीवार के मलबे में कई लोग दब गए.

etv bharat
प्रदर्शनकारियों पर गिरी दीवार.
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 1:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन को पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने के तमाम उपाय आखिरकार बौने साबित हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को हजारों की तादाद में ऐतिहासिक मस्जिद रशीदिया पर इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान खानकाह चौक के निकट एक प्लाट की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. दीवार गिरने से इस पर खड़े कई लोग मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला गया. मलबे में दबने से करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

प्रदर्शनकारियों पर गिरी दीवार.

CAA को बताया काला कानून
इस प्रदर्शन में हजारों की भीड़ जमा रही. लोगों के हाथ में तख्तियां और स्लोगन लिखे हुए कागज देखने को मिले. लोगों ने CAA को काला कानून बताते हुए इस पर जमकर हल्ला बोला. हालांकि कई दिनों से पुलिस भी इस मामले को लेकर बहुत ही सक्रिय थी कि जुमे की नमाज के बाद देवबंद में कोई विरोध प्रदर्शन अवश्य होगा और पुलिस प्रशासन की आशंका बिल्कुल ठीक निकली. हजारों की तादाद में नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर निकल आए और मस्जिद रशीद से खानकाह चौक तक लोगों ने इस कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि सुबह से ही पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चौकन्ना थी.

डीआईजी और एसएसपी ने संभाली कमान
डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी दिनेश कुमार पी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं. उसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने सारी पुलिस व्यवस्था को धता बताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि प्रदर्शन में किसी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई, लेकिन कहीं न कहीं पुलिस से भी चूक हुई है. देवबंद के मुख्य चौराहों पर पुलिस ने कहीं पर भी बेरिकेटिंग की व्यवस्था नहीं की थी, जिसके चलते भारी तादाद में मौजूद प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

मलबे में दबे कई लोग
एसपी देहात विद्यासागर मिश्र पुलिस फोर्स के साथ यहां डटे हुए नजर आए और प्रदर्शनकारियों को उन्होंने खानकाह पुलिस चौकी से आगे नहीं बढ़ने दिया, जब पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों का धक्का-मुक्की चल रही थी तो इसी दौरान एक प्लॉट की दीवार गिर गई. अचानक दीवार गिरने से कई लोग चोटिल हो गए. उसके बाद प्रदर्शनकारी भी दीवार का मलबा उठाने में जुट गए और पुलिस ने किसी तरह से इसको नियंत्रित करते हुए काबू पाया. पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि सभी लोग अपने घरों को वापस चले जाएं. बाद में पुलिस ने खुद दीवार के मलबे को हटाया, लेकिन गनीमत यह रही कि दीवार के गिरने से किसी को गंभीर चोट नहीं लगी.

सहारनपुर: जिले में CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन को पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने के तमाम उपाय आखिरकार बौने साबित हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को हजारों की तादाद में ऐतिहासिक मस्जिद रशीदिया पर इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान खानकाह चौक के निकट एक प्लाट की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. दीवार गिरने से इस पर खड़े कई लोग मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला गया. मलबे में दबने से करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

प्रदर्शनकारियों पर गिरी दीवार.

CAA को बताया काला कानून
इस प्रदर्शन में हजारों की भीड़ जमा रही. लोगों के हाथ में तख्तियां और स्लोगन लिखे हुए कागज देखने को मिले. लोगों ने CAA को काला कानून बताते हुए इस पर जमकर हल्ला बोला. हालांकि कई दिनों से पुलिस भी इस मामले को लेकर बहुत ही सक्रिय थी कि जुमे की नमाज के बाद देवबंद में कोई विरोध प्रदर्शन अवश्य होगा और पुलिस प्रशासन की आशंका बिल्कुल ठीक निकली. हजारों की तादाद में नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर निकल आए और मस्जिद रशीद से खानकाह चौक तक लोगों ने इस कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि सुबह से ही पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चौकन्ना थी.

डीआईजी और एसएसपी ने संभाली कमान
डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी दिनेश कुमार पी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं. उसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने सारी पुलिस व्यवस्था को धता बताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि प्रदर्शन में किसी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई, लेकिन कहीं न कहीं पुलिस से भी चूक हुई है. देवबंद के मुख्य चौराहों पर पुलिस ने कहीं पर भी बेरिकेटिंग की व्यवस्था नहीं की थी, जिसके चलते भारी तादाद में मौजूद प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

मलबे में दबे कई लोग
एसपी देहात विद्यासागर मिश्र पुलिस फोर्स के साथ यहां डटे हुए नजर आए और प्रदर्शनकारियों को उन्होंने खानकाह पुलिस चौकी से आगे नहीं बढ़ने दिया, जब पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों का धक्का-मुक्की चल रही थी तो इसी दौरान एक प्लॉट की दीवार गिर गई. अचानक दीवार गिरने से कई लोग चोटिल हो गए. उसके बाद प्रदर्शनकारी भी दीवार का मलबा उठाने में जुट गए और पुलिस ने किसी तरह से इसको नियंत्रित करते हुए काबू पाया. पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि सभी लोग अपने घरों को वापस चले जाएं. बाद में पुलिस ने खुद दीवार के मलबे को हटाया, लेकिन गनीमत यह रही कि दीवार के गिरने से किसी को गंभीर चोट नहीं लगी.

Intro:नगर में सीएए व एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन को पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने के तमाम उपाय आखिरकार बौने साबित हुए और प्रदर्शनकारियों ने हजारों की तादाद में ऐतिहासिक मस्जिद रशीदिया पर इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान खानकाह चौक के निकट एक प्लाट की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई और इस पर खड़े कई लोग दीवार के मलबे के नीचे दब गए जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने ही मलबे से बाहर निकाला लेकिन दीवार के मलबे में दबकर करीब 4 लोग घायल हो गए। प्रदर्शन का अंदाजा शुक्रवार को सुबह उस समय से ही लग गया था जब नगर के बाजार बंद होने शुरू हो गए थे और विशेष रूप से मुस्लिम वर्ग के लोगों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखी बाद में दूसरे समुदाय के लोगों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी।


Body:नगर में सीएए व एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन को पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने के तमाम उपाय आखिरकार बौने साबित हुए और प्रदर्शनकारियों ने हजारों की तादाद में ऐतिहासिक मस्जिद रशीदिया पर इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान खानकाह चौक के निकट एक प्लाट की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई और इस पर खड़े कई लोग दीवार के मलबे के नीचे दब गए जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने ही मलबे से बाहर निकाला लेकिन दीवार के मलबे में दबकर करीब 4 लोग घायल हो गए। प्रदर्शन का अंदाजा शुक्रवार को सुबह उस समय से ही लग गया था जब नगर के बाजार बंद होने शुरू हो गए थे और विशेष रूप से मुस्लिम वर्ग के लोगों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखी बाद में दूसरे समुदाय के लोगों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी।

इस प्रदर्शन में हजारों की भीड़ जमा रही लोगों के हाथ में तख्तियां और स्लोगन लिखे हुए कागज थे। लोगों ने ए सी सी को काला कानून बताते हुए इस पर जमकर हल्ला बोला हालांकि कई दिनों से पुलिस भी इस मामले को लेकर बहुत ही सक्रिय थी कि जुम्मा की नमाज के बाद देवबंद में कोई विरोध प्रदर्शन अवश्य होगा और पुलिस प्रशासन की आशंका बिल्कुल ठीक निकली हजारों की तादाद में नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर निकल आए और मस्जिद रशीद से खानकाह चौक तक लोगों ने इस कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया हालांकि सुबह से ही पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चाक चोबंद थी डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल एसएसपी दिनेश कुमार पी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे उसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने सारी पुलिस व्यवस्था को धता बताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया हालांकि प्रदर्शन में किसी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई ।लेकिन कहीं ना कहीं कहीं पुलिस से भी चूक हुई देवबंद केमुख्य चौराहों पर पुलिस ने कहीं पर भी बेरिकेटिंग की व्यवस्था नहीं की थी ।जिसके चलते भारी तादाद में मौजूद प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी एसपी देहात विद्यासागर मिश्र पुलिस फोर्स के साथ यहां डटे हुए थे और प्रदर्शनकारियों को उन्होंने खान काह पुलिस चौकी से आगे नहीं बढ़ने दिया जब पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों का धक्का-मुक्की चल रही थी तो इसी दौरान एक प्लॉट की दीवार जिस पर  बहुत से लोग खड़े होकर प्रदर्शनकारियों को देख रहे थे अचानक यह दीवार भरभरा कर गिर गई और इसमें कई लोग चोटिल हो गए उसके बाद प्रदर्शनकारी भी दीवार का मलबा उठाने में जुट गए और पुलिस ने किसी तरह से इसको नियंत्रित करते हुए सभी से कहा अब आप लोग अपने घरों को वापस चले जाएं और लोग वापस चल दिए बाद में पुलिस ने खुद दीवार के मलबे को हटाया लेकिन गनीमत यह रही कि दीवार के गिरने से किसी को गंभीर चोट नहीं लगी यहीं से जब आप व भीड़ वापस चली दो कई  छोटी छोटी टुकड़ियों में इधर-उधर घूम घूम कर सी  ए ए और एनआरसी कानून वापस लो के नारेबाजी करते घूमते रहे।




Conclusion:बलवीर सैनी
देवबन्द, सहारनपुर
मोबाईल 9319488130
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.