सहारनपुर: लोकसभा चुनाव में सहारनपुर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है. मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने शिक्षा, चिकित्सा और बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बताया है.
सहारनपुर में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रमुख मुद्दों पर बात की. महिला मतदाताओं ने बताया कि यहां बहुत सारे मुद्दे हैं, जिन पर सरकार को काम करने की जरूरत है. महिला मतदाताओं ने शिक्षा, चिकित्सा, बेरोजगारी और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ को प्रमुख मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर आने वाली सरकार को ध्यान देना होगा. हम लोग इन्हीं मुद्दों पर मतदान करने आए हैं.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में सहारनपुर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. यहां से भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने मतदान किया है. वहीं महिला, पुरुष, जवान, बुजुर्ग सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.