सहारनपुर: बुधवार को पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गंगोह थाने का घेराव किया. उन्होंने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
ग्रामीणों का आरोप है कि मंगलवार को परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों पर कुछ नकाबपोश युवकों ने जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज नहीं किया. इस हमले में घायल छात्रों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने गंगोह में कई घंटों तक जाम लगाया. इस वजह से राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मंगलवार को हाई स्कूल परीक्षा का अंतिम दिन था. रामकृष्ण महतो इंटर कॉलेज के छात्र महंगी सेंटर से परीक्षा देकर गांव लौट रहे थे. नकाबपोश युवकों ने उनको अनाज मंडी के पास रोका और जानलेवा हमला किया. हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढे़ं- नायाब तरीके इजाद कर रहे छात्र, नाखून बना नकल का हथियार
इसके बाद हमलावर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. अध्यापकों ने राहगीरों की मदद से उनको सीएचसी गंगोह में भर्ती कराया और पुलिस को वारदात की जानकारी दी. इस हमले में गांव शकरपुर निवासी प्रणव, वंश, सुमित और मयंक घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से इनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां एक छात्र की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसको हायर सेंटर चंडीगढ़ रेफर कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक हमलावरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं किया. इसके विरोध में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और रास्ता जाम करके हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. एसपी देहात अतुल शर्मा ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप