सहारनपुर: जिले में सिपाही द्वारा कैदी से रुपये लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सिपाही कोर्ट परिसर के अंदर हथकड़ी लगे कैदी से पैसे लेता दिखाई दे रहा है. वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधिकारी जांचकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
- यह वीडियो सहारनपुर के कोर्ट परिसर का है, जहां शनिवार को एक सिपाही जेल से कैदी को पेशी पर लेकर आया था.
- इस दौरान सिपाही ने परिजनों से घण्टों तक मिलाने के नाम पर कैदी से रुपये ले लिये.
- लेकिन इसी बीच किसी ने कैदी और सिपाही के लेन-देन की तस्वीरों को मोबाइल कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया.
- बताया जा रहा है कि रुपये लेकर ये सिपाही कैदियों को खुली छूट देते हैं, जिसके चलते पहले भी कई कैदी कोर्ट परिसर से फरार भी हो चुके हैं.
- इस बाबत एसपी सिटी विनीत भटनागर ने न सिर्फ इस प्रकरण की जानकारी होने से इनकार कर दिया, बल्कि जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.