सहारनपुर: सोशल मीडिया पर एक युवक के घायल होने का वीडियो वायरल हो रहा है. आसपास खड़े लोगों द्वारा वीडियो में पुलिस पर पिटाई का आरोप भी लगाया जा रहा है. युवक के सिर में गंभीर चोट भी है. युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
यह वीडियो सहारनपुर के थाना कुतुबशेर का बताया जा रहा है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो की सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने जब वीडियो की जांच कराई तो पता चला कि वीडियो के माध्यम से पुलिस कर्मियों पर दबाव बनाया जा रहा है. वीडियो में बोला जा रहा है कि पुलिस द्वारा युवक के सिर में डंडा मारा गया है, जिससे युवक के सिर में चोट लगी है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि थाना कुतुबशेर क्षेत्र के सौ फुटा रोड का है. सौ फूटा रोड पर लॉकडाउन के दौरान कुछ बच्चे बाहर खेलते हुए दिखाई दिए थे, जैसे ही पुलिस कर्मी वहां पहुचे तो पुलिस कर्मियों को देखकर बच्चे भागने लगे, जिसमे एक बच्चे का पैर फिसल गया गया, जिससे युवक को चोट लग गई, लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कुछ शरारती तत्वों द्वारा वीडियो को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है.
पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जिनको गिरफ्तार कर उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. वहीं घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अब युवक की हालत बिल्कुल ठीक है.