ETV Bharat / state

बच्चों को पीटती है और गरीबी का ताना देती है ये टीचर, वीडियो हुआ वायरल - viral video school teacher

हकीकत नगर के सरकारी स्कूल में एक अध्यापिका का बच्चियों को पीटते और गालियां देने का वीडियो वायरल हो गया. जिला बेसिक शिक्षा आधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

अध्यापिका
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 12:08 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

सहारनपुर: एक ओर जहां पीएम मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर गरीब बच्चियों को आगे बढ़ाने का अभियान चला रहे हैं. वहीं सहारनपुर के सरकारी स्कूल में एक अध्यापिका न सिर्फ पीएम मोदी के इस अभियान की धज्जियां उड़ा रही है बल्कि गरीब परिवार की बेटियों की बेरहमी से पिटाई कर मानवता को भी शर्मसार कर रही हैं. हकीकत नगर की टीचर का रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

टीचर द्वारा बच्चियों को पीटने का वीडियो हुआ वायरल.
undefined

वीडियो में अध्यापिका मासूम बच्चियों की थप्पड़ों से पिटाई कर रही है. इतना ही नहीं छोटी-छोटी मासूम बच्चियों के साथ मारपीट कर उनकी गरीबी का ताना मार रही हैं. इस वीडियो में अध्यापिका स्कूली बच्चों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रही हैं. इसी दौरान यह अध्यापिका बच्चों को धमकी देती है कि टीसी और एग्जाम रिपोर्ट बनाना उसी के हाथ में है.

चौंकाने वाली बात तो यह है कि बच्चियों की पिटाई से नाराज परिजनों ने टीचर से बात करनी चाही तो यह टीचर साहिबा उन पर भी भड़क गईं. अपनी गलती पर पछतावा करने की बजाए बच्चों के माता पिता को खरी खोटी सुनाने लगी. माता पिता के पिटाई का कारण पूछने पर ही बोल रही हैं कि सस्पेंड से बहाल होकर अभी आई हूं दोबारा फिर सस्पेंड से बहाल होकर आ जाऊंगी.

वीडियो में टीचर को यह कहते साफ सुना जा सकता है कि 200 रुपये कमाने वालों तुम लोग शक्ल के ना सूरत के आ जाते हो यहां मिड-डे मील खाने. इतना ही नहीं जब माता-पिता ने इस अध्यापिका से बात करनी चाही तो टीचर उन पर भड़क रही हैं. साथ ही बच्चियों से जाने के लिए कह रही हैं.

undefined

जिला बेसिक शिक्षा आधिकारी रमेंद्र सिंह का कहना है कि मामला गंभीर है. इसका वीडियो उनके पास भी आया है. पूरे मामले में नगर शिक्षा अधिकारी से जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

सहारनपुर: एक ओर जहां पीएम मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर गरीब बच्चियों को आगे बढ़ाने का अभियान चला रहे हैं. वहीं सहारनपुर के सरकारी स्कूल में एक अध्यापिका न सिर्फ पीएम मोदी के इस अभियान की धज्जियां उड़ा रही है बल्कि गरीब परिवार की बेटियों की बेरहमी से पिटाई कर मानवता को भी शर्मसार कर रही हैं. हकीकत नगर की टीचर का रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

टीचर द्वारा बच्चियों को पीटने का वीडियो हुआ वायरल.
undefined

वीडियो में अध्यापिका मासूम बच्चियों की थप्पड़ों से पिटाई कर रही है. इतना ही नहीं छोटी-छोटी मासूम बच्चियों के साथ मारपीट कर उनकी गरीबी का ताना मार रही हैं. इस वीडियो में अध्यापिका स्कूली बच्चों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रही हैं. इसी दौरान यह अध्यापिका बच्चों को धमकी देती है कि टीसी और एग्जाम रिपोर्ट बनाना उसी के हाथ में है.

चौंकाने वाली बात तो यह है कि बच्चियों की पिटाई से नाराज परिजनों ने टीचर से बात करनी चाही तो यह टीचर साहिबा उन पर भी भड़क गईं. अपनी गलती पर पछतावा करने की बजाए बच्चों के माता पिता को खरी खोटी सुनाने लगी. माता पिता के पिटाई का कारण पूछने पर ही बोल रही हैं कि सस्पेंड से बहाल होकर अभी आई हूं दोबारा फिर सस्पेंड से बहाल होकर आ जाऊंगी.

वीडियो में टीचर को यह कहते साफ सुना जा सकता है कि 200 रुपये कमाने वालों तुम लोग शक्ल के ना सूरत के आ जाते हो यहां मिड-डे मील खाने. इतना ही नहीं जब माता-पिता ने इस अध्यापिका से बात करनी चाही तो टीचर उन पर भड़क रही हैं. साथ ही बच्चियों से जाने के लिए कह रही हैं.

undefined

जिला बेसिक शिक्षा आधिकारी रमेंद्र सिंह का कहना है कि मामला गंभीर है. इसका वीडियो उनके पास भी आया है. पूरे मामले में नगर शिक्षा अधिकारी से जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:सहारनपुर : एक ओर जहां पीएम मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर गरीब बच्चियों को आगे बढ़ाने का अभियान चलाये हुए है वही सहारनपुर की सरकारी अध्यापिका न सिर्फ पीएम मोदी के इस अभियान धज्जियां उड़ा रही है बल्कि गरीब परिवार की बेटियों की बेरहमी से पिटाई कर मानवता को भी शर्मसार कर रही है। सहारनपुर के हकीकत नगर के हिटलर टीचर का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रधानाध्यापिका जहां स्कूली बच्चों को भद्दी भद्दी गालियां दे रही है। वही इनके साथ मारपीट कर माता-पिता को खरी खोटी सुना रही है। चोकाने वाली बात तो ये है यह अध्यापिका इन गरीब मासूम बच्चों के साथ हीनता भरा व्यवहार कर रही है। वीडियो में साफ सुना जा रहा है कि 200 रुपये कमाने वालों तुम लोग शक्ल के ना सूरत के आ जाते हो यहां मिड-डे मील खानें। इतना ही नही जब माता पिता ने इस अध्यापिका से बात करनी चाही तो उन पर भड़क रही है। जबकि बेशिक शिक्षा अधिकारी मामले की जांच के बाद कार्यवाई की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे है।






Body:VO 1 - ये तस्वीरे सहारनपुर महानगर के हकीकत नगर स्तिथ सरकारी स्कूल की हैं। इस तस्वीरों ने न सिर्फ गुरु शिष्य के रिश्ते को तार तार किया है बल्कि अध्यापिका मासूम बच्चों की थपडो से पिटाई कर रही है। इतना ही नही छोटी छोटी मासूम बच्चियों मारपीट कर उनकी गरीबी को ताने मार रही है। बच्चो से हीन भावना रखने वाली ये टीचर खुलेआम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का मख़ौल उड़ाने में लगी है। चोकाने वाली बात तोभये है बच्चियों की पिटाई से नाराज परिजनों ने टीचर से बात करनी चाही तो यह टीचर उन पर भी भड़क गई। टीचर अपनी गलती पर पछतावा करने की बजाए बच्चो के माता पिता को खरी खोटी सुनाने लगी। माता पिता के पिटाई का कारण पूछने पर ही बोल रही है सस्पेंड से बहाल होकर अभी आई हूं दोबारा फिर सस्पेंड से बहाल होकर आ जाऊंगी। अब इसे मुफ्त की अच्छी सेलरी का असर कहे या फिर इस टीचर की हिटलर शाही यह तो अब आप ही तय कर सकते हैं। लेकिन मासूम बच्चियों की पिटाई और अभद्र व्यवहार का यह वीडियो वायरल होने पर अध्यपापिका के खिलाफ कार्यवाई की मांग होने लगी है। वीडियो में यह टीचर पहले तो बच्चों को बेरहमी से पीटती है और इसके बाद उन्हे स्कूल से बाहर निकाल देती है। इसी दौरान यह अध्यापिका बच्चों को धमकी देती है कि टीसी आैर एग्जाम रिपोर्ट बनाना उसी के हाथ में है। उधर जिला बेसिक शिक्षा आधिकारी रमेंद्र सिंह का कहना है कि मामला गंभीर है इसका वीडियो उनके पास बजी आया है। पूरे मामले में जांच नगर शिक्षा अधिकारी से कराई जा रही है। जांच के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ उचित कार्यवाई की जाएगी।

बाइट - रमेन्द्र सिंह ( जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी )


Conclusion:रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.