सहारनपुर: एक ओर जहां पीएम मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर गरीब बच्चियों को आगे बढ़ाने का अभियान चला रहे हैं. वहीं सहारनपुर के सरकारी स्कूल में एक अध्यापिका न सिर्फ पीएम मोदी के इस अभियान की धज्जियां उड़ा रही है बल्कि गरीब परिवार की बेटियों की बेरहमी से पिटाई कर मानवता को भी शर्मसार कर रही हैं. हकीकत नगर की टीचर का रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में अध्यापिका मासूम बच्चियों की थप्पड़ों से पिटाई कर रही है. इतना ही नहीं छोटी-छोटी मासूम बच्चियों के साथ मारपीट कर उनकी गरीबी का ताना मार रही हैं. इस वीडियो में अध्यापिका स्कूली बच्चों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रही हैं. इसी दौरान यह अध्यापिका बच्चों को धमकी देती है कि टीसी और एग्जाम रिपोर्ट बनाना उसी के हाथ में है.
चौंकाने वाली बात तो यह है कि बच्चियों की पिटाई से नाराज परिजनों ने टीचर से बात करनी चाही तो यह टीचर साहिबा उन पर भी भड़क गईं. अपनी गलती पर पछतावा करने की बजाए बच्चों के माता पिता को खरी खोटी सुनाने लगी. माता पिता के पिटाई का कारण पूछने पर ही बोल रही हैं कि सस्पेंड से बहाल होकर अभी आई हूं दोबारा फिर सस्पेंड से बहाल होकर आ जाऊंगी.
वीडियो में टीचर को यह कहते साफ सुना जा सकता है कि 200 रुपये कमाने वालों तुम लोग शक्ल के ना सूरत के आ जाते हो यहां मिड-डे मील खाने. इतना ही नहीं जब माता-पिता ने इस अध्यापिका से बात करनी चाही तो टीचर उन पर भड़क रही हैं. साथ ही बच्चियों से जाने के लिए कह रही हैं.
जिला बेसिक शिक्षा आधिकारी रमेंद्र सिंह का कहना है कि मामला गंभीर है. इसका वीडियो उनके पास भी आया है. पूरे मामले में नगर शिक्षा अधिकारी से जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.