ETV Bharat / state

सहारनपुर: छेड़छाड़ के आरोपी युवक की जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल - saharanpur news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है. भीड़ में शामिल लोगों ने युवक की लात, घूसों और डंडों से जमकर पिटाई की है. वीडियो थाना नकुड़ इलाके के कस्बा अंबेहटा का बताया जा रहा है.

saharanpur news
सहारनपुर में युवती से छेड़छाड़ के आरोपी की पिटाई.
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 11:01 PM IST

सहारनपुर: थाना नकुड़ क्षेत्र में लड़की के साथ छेड़छाड़ करना एक शोहदे को भारी पड़ गया. आरोपी युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें ग्रामीण उसे लात घूसों और डंडों से पीट रहे हैं. वीडियो शनिवार की शाम का है. बताया जा रहा है कि युवती के साथ छेड़छाड़ करते समय युवक को परिजनों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और ऑन द स्पॉट फैसला कर दिया. ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजनों ने आरोपी युवक की खूब धुनाई की. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है.

देखें वायरल वीडियो.

एंटी रोमियो स्क्वायड के दावे फेल
योगी सरकार एंटी रोमियो स्क्वायड अभियान चलाकर बेटियों की सुरक्षा के दावे कर रही है. वहीं बेखौफ मनचले लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम देकर सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं. युवक की पिटाई का यह वीडियो एंटी रॉमियो स्क्वायड की नाकामी दिखाने के लिए काफी है.

युवती की शिकायत पर परिजनों ने की पिटाई
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक आते-जाते युवती के साथ छेड़छाड़ करता आ रहा था. युवक की हरकतों से परेशान होकर युवती ने परिजनों को शिकायत कर दी, जिसके बाद परिजनों ने युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.

एसपी देहात अशोक कुमार मीणा का कहना है कि युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. युवक पर युवती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. संबंधित थाना पुलिस को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हालांकि युवती एवं परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है.

सहारनपुर: थाना नकुड़ क्षेत्र में लड़की के साथ छेड़छाड़ करना एक शोहदे को भारी पड़ गया. आरोपी युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें ग्रामीण उसे लात घूसों और डंडों से पीट रहे हैं. वीडियो शनिवार की शाम का है. बताया जा रहा है कि युवती के साथ छेड़छाड़ करते समय युवक को परिजनों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और ऑन द स्पॉट फैसला कर दिया. ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजनों ने आरोपी युवक की खूब धुनाई की. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है.

देखें वायरल वीडियो.

एंटी रोमियो स्क्वायड के दावे फेल
योगी सरकार एंटी रोमियो स्क्वायड अभियान चलाकर बेटियों की सुरक्षा के दावे कर रही है. वहीं बेखौफ मनचले लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम देकर सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं. युवक की पिटाई का यह वीडियो एंटी रॉमियो स्क्वायड की नाकामी दिखाने के लिए काफी है.

युवती की शिकायत पर परिजनों ने की पिटाई
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक आते-जाते युवती के साथ छेड़छाड़ करता आ रहा था. युवक की हरकतों से परेशान होकर युवती ने परिजनों को शिकायत कर दी, जिसके बाद परिजनों ने युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.

एसपी देहात अशोक कुमार मीणा का कहना है कि युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. युवक पर युवती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. संबंधित थाना पुलिस को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हालांकि युवती एवं परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.