ETV Bharat / state

सहारनपुर: पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित परिवार कर रहा गांव से पलायन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कोतवाली बेहट इलाके में एक परिवार गांव से पलायन करने के लिए मजबूर है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी घर की बेटियों को गांव के ही दो युवक बहला-फुसला कर ले गए थे, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. आरोपी लगातार परिवार को धमकी दे रहे हैं.

victim family forced to flee village in saharanpur
सहारनपुर के बेहट कोतवाली में पलायन को मजबूर हुआ पीड़ित परिवार.
author img

By

Published : May 10, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: पुलिस द्वारा आरोपियों पर संतोषजनक कार्रवाई न किए जाने से खफा होकर एक गरीब परिवार गांव से पलायन करने के लिए मजबूर है. हालांकि पुलिस मामले को लेकर नियमानुसार कार्रवाई की बात कह रही है. पीड़ित परिवार को आरोपियों के द्वारा धमकी दी जा रही है.

पीड़ित परिवार को दबंग दे रहे धमकी.

दरअसल, पूरा मामला कोतवाली बेहट इलाके के एक गांव का है. गांव के ही एक व्यक्ति की दो बेटियों को दूसरे सम्प्रदाय का व्यक्ति बहला-फुसला कर ले गया था. पीड़ित ने पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया.

अब पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी पक्ष कार्रवाई करने की दशा में जान से मारने की धमकी दे रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बरामदगी के बाद लड़कियों का मेडिकल भी नहीं कराया. पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर ली, इसलिए उन्हें जेल नहीं भेजा.

लड़कियों के भाई का कहना है कि पुलिस उन्हें टरका रही है और लॉकडाउन के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है, जबकि आरोपी उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे डरकर अब वे यह गांव छोड़कर जा रहे हैं.

पीड़ित परिवार के गांव छोड़कर जाने की खबर पर ग्राम प्रधान और कुछ जिम्मेदार लोग पीड़ित के घर पहुंचे और उन्हें मनाने का प्रयास किया. ग्राम प्रधान ने भी पुलिस से पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाने की मांग की है.

सहारनपुर: कूड़ा डालने को लेकर दो गुटों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे

उधर, पलायन के मामले को लेकर पुलिस के आला अफसर भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. हालांकि एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज है और न्यायालय खुलते ही लड़कियों के बयान दर्ज कराएं जाएंगे. पुलिस द्वारा सम्पूर्ण कार्रवाई की गई है.

सहारनपुर: पुलिस द्वारा आरोपियों पर संतोषजनक कार्रवाई न किए जाने से खफा होकर एक गरीब परिवार गांव से पलायन करने के लिए मजबूर है. हालांकि पुलिस मामले को लेकर नियमानुसार कार्रवाई की बात कह रही है. पीड़ित परिवार को आरोपियों के द्वारा धमकी दी जा रही है.

पीड़ित परिवार को दबंग दे रहे धमकी.

दरअसल, पूरा मामला कोतवाली बेहट इलाके के एक गांव का है. गांव के ही एक व्यक्ति की दो बेटियों को दूसरे सम्प्रदाय का व्यक्ति बहला-फुसला कर ले गया था. पीड़ित ने पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया.

अब पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी पक्ष कार्रवाई करने की दशा में जान से मारने की धमकी दे रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बरामदगी के बाद लड़कियों का मेडिकल भी नहीं कराया. पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर ली, इसलिए उन्हें जेल नहीं भेजा.

लड़कियों के भाई का कहना है कि पुलिस उन्हें टरका रही है और लॉकडाउन के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है, जबकि आरोपी उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे डरकर अब वे यह गांव छोड़कर जा रहे हैं.

पीड़ित परिवार के गांव छोड़कर जाने की खबर पर ग्राम प्रधान और कुछ जिम्मेदार लोग पीड़ित के घर पहुंचे और उन्हें मनाने का प्रयास किया. ग्राम प्रधान ने भी पुलिस से पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाने की मांग की है.

सहारनपुर: कूड़ा डालने को लेकर दो गुटों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे

उधर, पलायन के मामले को लेकर पुलिस के आला अफसर भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. हालांकि एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज है और न्यायालय खुलते ही लड़कियों के बयान दर्ज कराएं जाएंगे. पुलिस द्वारा सम्पूर्ण कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.