ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पहुंचे सहारनपुर, कहा- पीएम मोदी के सपने को साकार कर रहा दारुल उलूम

सहारनपुर में यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी शुक्रवार को पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि दारुल उलूम देवबंद 'एक हाथ में कंप्यूटर और एक हाथ में कुरान' के पीएम मोदी के सपने को साकार कर रहा है.

etv bharat
up minorities commission chairman ashfaq saifi
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 8:43 PM IST

सहारनपुर: यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी शुक्रवार को इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) पहुंचे. यहां उन्होंने मोहतमिम और नायब मोहतमिम से मुलाकात की. अशफाक सैफी ने कहा कि दारुल उलूम देवबंद 'एक हाथ में कंप्यूटर और एक हाथ में कुरान' के पीएम मोदी के सपने को साकार कर रहा है.

जानकारी देते यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी

दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी और नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने उनका स्वागत किया. यहां यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को संस्था के लोगों ने दी जा रही शिक्षा और सेवाओं के बारे में बताया. अशफाक शैफी ने भी दारुल उलूम की तारीफ की. उन्होंने लाइब्रेरी, मस्जिद-ए-रशीद और दारुल उलूम देवबंद के अन्य ऐतिहासिक स्थानों के बारे में जानकारी हासिल की.

ईटीवी भारत
सहारनपुर में यूपी अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अशफाक सैफी

उन्होंने कहा कि दारुल उलूम देवबंद विश्वविख्यात और ऐतिहासिक इस्लामिक शिक्षण संस्थान है. यहां शिक्षा के साथ ही देशभक्ति भी सिखाई जाती है. दारुल उलूम देवबंद और यहां के उलेमा ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रेशमी रुमाल तहरीक के जनक शेख उल हिंद मौलाना महमूद हसन इसी दारुल उलूम देवबंद की देन हैं. दारुल उलूम दीनी शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी शिक्षा भी देता है. दारुल उलूम देवबंद में पीएम मोदी के सपने को पूरा कर रहा है.

ये भी पढ़ें- मजबूत होगी STF और ATS, योगी सरकार ने 5381 नये पदों को दी मंजूरी


अशफाक सैफी ने कहा कि लोगों को पहले दारुल उलूम देवबंद आकर यहां की शिक्षा और सेवाओं को देखना चाहिए. हमारी सरकार सबका साथ और सबके विकास के लिए काम कर रही है. सरकारी योजनाओं का फायदा हर वर्ग को मिल रहा है. योगी सरकार की इन्हीं लाभकारी योजनाओं के कारण यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बनी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी शुक्रवार को इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) पहुंचे. यहां उन्होंने मोहतमिम और नायब मोहतमिम से मुलाकात की. अशफाक सैफी ने कहा कि दारुल उलूम देवबंद 'एक हाथ में कंप्यूटर और एक हाथ में कुरान' के पीएम मोदी के सपने को साकार कर रहा है.

जानकारी देते यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी

दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी और नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने उनका स्वागत किया. यहां यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को संस्था के लोगों ने दी जा रही शिक्षा और सेवाओं के बारे में बताया. अशफाक शैफी ने भी दारुल उलूम की तारीफ की. उन्होंने लाइब्रेरी, मस्जिद-ए-रशीद और दारुल उलूम देवबंद के अन्य ऐतिहासिक स्थानों के बारे में जानकारी हासिल की.

ईटीवी भारत
सहारनपुर में यूपी अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अशफाक सैफी

उन्होंने कहा कि दारुल उलूम देवबंद विश्वविख्यात और ऐतिहासिक इस्लामिक शिक्षण संस्थान है. यहां शिक्षा के साथ ही देशभक्ति भी सिखाई जाती है. दारुल उलूम देवबंद और यहां के उलेमा ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रेशमी रुमाल तहरीक के जनक शेख उल हिंद मौलाना महमूद हसन इसी दारुल उलूम देवबंद की देन हैं. दारुल उलूम दीनी शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी शिक्षा भी देता है. दारुल उलूम देवबंद में पीएम मोदी के सपने को पूरा कर रहा है.

ये भी पढ़ें- मजबूत होगी STF और ATS, योगी सरकार ने 5381 नये पदों को दी मंजूरी


अशफाक सैफी ने कहा कि लोगों को पहले दारुल उलूम देवबंद आकर यहां की शिक्षा और सेवाओं को देखना चाहिए. हमारी सरकार सबका साथ और सबके विकास के लिए काम कर रही है. सरकारी योजनाओं का फायदा हर वर्ग को मिल रहा है. योगी सरकार की इन्हीं लाभकारी योजनाओं के कारण यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बनी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.