सहारनपुर: जिले के देवबंद में सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचेंगे. यहां वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और साथ ही पौधरोपण भी करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद पहली बार स्वतंत्र देव सिंह देवबंद पहुंचेंगे. उनके जिले के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
पढ़ें:-भविष्य की रणनीति को धार देने में जुटी बहुजन समाज पार्टी
भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह-
- देवबंद के देवीकुंड रोड स्थित राज फार्म हाउस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचेंगे.
- प्रदेश अध्यक्ष दो बजे के पास राज फार्म हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
- उसके बाद वह देवीकुंड मैदान में पौधारोपण करेंगे.
- वहीं स्थानीय विधायक कुंवर बृजेश के आवास ग्राम जड़ौदा जट्ट में जन समस्याओं को भी सुनेंगे.
पढ़ें:- कुलदीप सेंगर बसपा के विधायक थे, हम उन्हें समझ नहीं पाए: राज्यमंत्री बीएल वर्मा
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष सहारनपुर की गंगोह विधानसभा जो कि प्रदीप चौधरी के कैराना सांसद बनने से रिक्त हुई है उस पर उपचुनाव की चर्चा करेंगे. परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार नगर आगमन हो रहा है, जिसके चलते सभी भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं.