सहारनपुर: भाजपा के फायर ब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने न सिर्फ इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम को लेकर विवादित बयान दिया है बल्कि दारुल उलूम देवबंद को आतंवादियों की गंगोत्री करार दिया है. गिरिराज के इस बयान के बाद देवबंदी उलेमा आग बबूला हो गए हैं.
ऑनलाइन मोबाइल फतवा विभाग के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारूकी ने कहा कि हिंदुस्तान एक चमन है, जहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब रंगारंग फूल हैं. किसी को भी इस बात की इजाजत नहीं है कि जिससे यह चमन उजड़ जाए. गिरिराज सिंह ने जो दारुल उलूम पर बयान दिया है उनसे कहूंगा कि वे देवबंद आते दारुल उलूम का भ्रमण कर मोहतमिम से बात करके अपनी शिकायतों को दूर करते. ऐसे बेहूदा बयान देकर मुल्क के अमन शांति को वह खराब क्यों करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें:-योगी आदित्यनाथ के पिता की हालत में हो रहा सुधार
एक ओर विश्व प्रसिद्ध दारुल उलूम है तो दूसरी ओर सिद्धपीठ मन्दिर है. देवबन्द गंगा जमुनी तहजीब का पैगाम देता है. गिरिराज सिंह को ये मालूम नहीं है कि दारुल उलूम क्या है, देवबन्द दारुल उलूम वो संस्था है जो पूरे विश्व मे अमनो अमान का पैगाम देती है.