सहारनपुर : सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर इन दिनों एक्शन मोड़ में काम कर रहे हैं. जी हां एसएसपी ने खनन माफियाओं की जांच में ढिलाई बरतने के मामले में दो इंस्पेक्टरों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की है. इसके चलते पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आरोप है कि इंस्पेक्टरों ने गैंगस्टर के आरोपियों की जांच में जान बूझकर लापरवाही की है.
तहसील और थाना बेहट इलाके में अवैध खनन का कारोबार जोरों पर चल रहा है. अवैध खनन की शिकायत पर एसएसपी आकाश तोमर ने इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा और किरणपाल सिंह को खनन माफियाओं की जांच के आदेश दिए थे. लेकिन इंस्पेक्टरों ने जान बूझकर जनपद में सक्रिय अवैध खनन माफिया रशीद, साजिद, सलामत और मुशर्रफ के एक गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम की जांच में ढिलाई बरतने का काम किया. इन्हें अपराधियों की मदद के लिए जांच को जनवरी से नवंबर 2021 तक जानबूझकर लंबित रखा गया था.
यह भी पढ़ें- होलिका दहन से लौट रहे युवक कार की चपेट में आया, मौत
वहीं, सीओ बेहट द्वारा प्रारंभिक विभागीय जांच की गई तो दोनों इंस्पेक्टर दोषी पाए गए. इसके बाद एसएसपी आकाश तोमर ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप