सहारनपुर: जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बीती शुक्रवार की रात दो युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तारी करने के बाद पीड़ित लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया है. वहीं परिजनों से मिली तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी है.
वहीं इस मामले में एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रात के समय लगभग 1:30 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि थाना नकुड़ क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग बच्ची के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.