सहारनपुर: जिले में सोमवार दिन निकलते ही तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां रोडवेज बस और टाटा मैजिक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें मौके पर ही टाटा मैजिक चालक की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानिए पूरा मामला
सोमवार सुबह लगभग 8:00 बजे कस्बा गंगोह की ओर से रोडवेज बस सहारनपुर की ओर आ रही थी. सहारनपुर की ओर से टाटा मैजिक सवारियों को लेकर गंगोह की ओर जा रही थी, जैसे ही दोनों नकुड थाना क्षेत्र के अंबेहटा चौकी के पास पहुंचे, रोडवेज बस और टाटा मैजिक की जोरदार आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टाटा मैजिक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर ही टाटा मैजिक चालक की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची अंबेहटा चौकी पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से मृतक और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक यात्री की भी मौत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
एसपी देहात अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह के समय गंगोह रोड पर एक सड़क हादसा हो गया. रोडवेज बस और टाटा मैजिक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. मौके पर ही टाटा मैजिक चालक की मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान एक टाटा मैजिक सवार यात्री की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. तहरीर प्राप्त हो गई है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.