सहारनपुर: जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र में पुराने कुएं से ईंट निकालते समय ढांग गिर गई. ढांग के मलबे में दबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. चचेरे भाइयों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ एसडीएम नकुड़ मौके पर पंहुचे. उन्होंने जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर कुएं में दबे शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें, कि नकुड़ थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के खेतों में एक कुआं बंद पड़ा है. गांव के रहने वाले शिवकुमार सैनी(40) अंकित सैनी(28) गुरुवार की सुबह कुएं से ईंट निकालने गए थे. शिवकुमार और सचिन कुएं की दीवारों से ईंट निकाल रहे थे. इसी दौरान कुएं की ढांग बैठ गई. सचिन और शिवकुमार ढांग में के नीचे दब गए. चीख पुकार मची तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जहां ग्रामीणों ने मलबे को हटाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस और एसडीएम नकुड़ भी मौके पर ही पहुंच गए. पुलिस ने जेसीबी की मदद से कुंए के मलबे को हटवा कर मिट्टी में दबे शवों को बाहर निकाला.
पढ़ेंः हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा, 3 बाइक सवार युवकों की मौत
एसडीएम नकुड़ अजय कुमार ने बताया कि कुएं की ढांग गिरने से हादसा हुआ है. हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है. दोनों के शवों को जेसीबी की मदद से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप