सहारनपुर: थाना फतेहपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम की गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों तरफ से की गई फायरिंग में दो गो तस्कर और एक दारोगा गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो गो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस कांबिंग में उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानिए पूरा मामला
जनपद सहारनपुर के थाना फतेहपुर पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक पर सवार होकर कुछ लोग फतेहपुर की ओर आ रहे हैं. खबर मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर आ पहुंची. पुलिस ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने बाइके दौड़ा ली. पुलिस ने पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक दारोगा को भी गोली लगी है. पुलिस ने घायल तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दो तस्कर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें भी दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: मेरठ: मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल
पुलिस ने घायल तस्करों के नाम बमोहसिन उर्फ छोटा पुत्र अब्दुल रहीस निवासी इस्लामनगर, थाना बिहारीगढ़ तथा मुनफेद पुत्र असगर निवासी इस्लामनगर थाना बिहारीगढ़ बताए हैं, जबकि घायल दारोगा का नाम इन्द्रसेन बताया जा रहा है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.