सहारनपुर: सहारनपुर थाना सदर बाजार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांधी पार्क जनमंच के पास से दो शातिर एटीएम कार्ड से चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 30 एटीएम कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किए हैं. इन आरोपियों ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली से सहारनपुर आई एक महिला से भी ठगी की थी.
2 वर्षों से सक्रिय है गिरोह
आपको बता दें कि थाना सदर बाजार व अन्य थानों की पुलिस एटीएम कार्ड को बदलकर पैसों की चोरी करने वाले गैंग के धरपकड़ में लगी हुई थी, जिसमें मंगलवार को थाना सदर बाजार पुलिस को सफलता मिली है. दिल्ली से सहारनपुर अपनी बेटी का रिश्ता करने पहुंची एक महिला व उसकी बेटी के साथ इस गैंग ने ठगी की थी.
इस मामले में महिला द्वारा एसएसपी ऑफिस में शिकायत की गई थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह पिछले 2 वर्षों से जिले में सक्रिय है.
ऐसे करते थे ठगी
यह गिरोह एटीएम मशीन पर भोले-भाले बुजुर्ग व महिलाओं को अपनी बातों में फंसाकर उनसे एटीएम ले लेता था. अपने पास रखे स्वैप मशीन से स्वैप कर लैपटॉप से एटीएम कार्ड के क्लोन तैयार कर धोखाधड़ी करता था. गिरोह के अन्य साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है. पकड़े गए अभियुक्तों के अन्य थानों व जनपदों में आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.