सहारनपुर: हरिद्वार से आए एक व्यक्ति का अपहरण कर लूट के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में लगभग आठ महीने बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 12 मार्च को हरिद्वार के थाना भलस्वागज झबरेड़ा निवासी एक युवक अपनी गाड़ी से निकला था. वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए. इस संबंध में मरने वाले युवक के भाई ने संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
अभियुक्तों ने कबूली हत्या की बात
गागलहेड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान काली नदी चौकी के पास से दो बदमाशों को गाड़ी और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर तीन अन्य वाहन भी बरामद कर लिए. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने आठ महीने पहले हरिद्वार से आए युवक का अपहरण कर हत्या की थी. बदमाशों से इस संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.
ऐसे पकड़ में आए बदमाश
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि गागलहेड़ी पुलिस चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने कार में बैठे दो व्यक्तियों से पूछताछ की तो वे घबरा गए. पुलिस ने गाड़ी मालिक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि देहरादून के पटेल नगर में एक केस मार्च में पंजीकृत हुआ था. उसमें गाड़ी और मालिक 8 महीने से गायब है. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हैं. इस पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने युवक की गाड़ी लूटकर उसकी हत्या करने की बात कबूल कर ली.