सहारनपुर: जनपद के थाना नागल (Thana Nagal) इलाके में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल से ट्यूशन जा रहे छात्र को कुचल दिया, जिसमें छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना नागल इलाके के गांव पहाड़पुर निवासी गुलबहार का 17 वर्षीय बेटा राकिब नागल के जनता इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ता था. वह मंगलवार की सुबह गांव के अन्य छात्र-छात्राओं काजल सैनी, निक्की सैनी अन्य के साथ साइकिल पर ट्यूशन जा रहा था. इसी दौरान सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाइवे पर पहुंचे छात्र-छात्राओं को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में राकिब (17) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साथ की छात्रा काजल सैनी तथा निक्की सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना की सूचना साथ चल रहे अन्य छात्रों ने अपने परिजनों को दी.
इस हादसे से के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेस में ग्रामीणों की मदद से घायल छात्र-छात्राओं को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने छात्र राकिब को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल छात्रा काजल सैनी को हायर सेंटर रेफर कर दिया. राकिब की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- फर्जी मुकदमें के डर से 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी