सहारनपुर: जिले में पति ने मायके गई पत्नी को फोन कर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. तीन तलाक बिल पास होने के बाद भी तीन तलाक के मामलों में कमी के बजाय बढ़ोतरी होने लगी है. तीन तलाक का ताजा मामला देवबन्द कोतवाली के एक मोहल्ले से आया है. दरअसल पति ने मायके गई पत्नी को फोन करके पहले गालिया दीं और फिर उसे कहा कि मैं तुझे तीन तलाक देता हूं.
पीड़िता ने जब अपने परिजनों को तीन तलाक के बारे में बताया तो उनके होश उड़ गए. परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे. आरोपी पति के खिलाफ फोन कॉल रिकॉर्ड के अनुसार प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
तीन तलाक पर तहरीर मिल गई है, कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-अजय कुमार शर्मा, सीओ