सहारनपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. बुधवार की सुबह सीजन की पहली बारिश होने से जहां किसानों के चेहरे खिले हैं, वहीं भीषण गर्मी से भी लोगों को बड़ी राहत मिली है. तेज बारिश से किसानों की सूखी फसलों में पानी आने से सिंचाई का काम हो गया है. इस दौरान बच्चों ने भी पहली बारिश का जमकर लुत्फ उठाया. मानसून की पहली बरसात से तापमान में गिरावट आने के साथ खरीफ की फसलों को भी फायदा पहुंचेगा.
किसानों के लिए लाभदायक है यह बरसात
कोरोना के खौफ के साथ-साथ भीषण गर्मी से भी जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा था. हर कोई आसमान की तरफ टकटकी लगाए मानसून की बाट जोह रहा था. 24 जून की सुबह 5 बजे से ही आसमान में घने काले बादल छाए हुए थे, जिससे गर्मी से बिलख रहे लोगों में मानसून के आने की उम्मीद जग गई.
बुधवार सुबह घने काले बादल बरसने लगे तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. मानसून की पहली बारिश होने से लोगों गर्मी से राहत मिली है. इस सीजन में मानसून के आने से जितनी खुशी गर्मी से बिलख रहे लोगों में देखी जा रही है, उससे कहीं ज्यादा खुशी अन्नदाता किसानों के चेहरे पर देखी जा रही है.
बारिश होने से किसानों के खेतों में सिंचाई हो गई है. जिससे किसानों को धान की फसल की रोपाई करने में आसानी होगी. इसके अलावा खरीफ की अन्य फसलों जैसे मक्का, उड़द, बाजरा, समेत सब्जियों की फसलों के लिए भी यह लाभदायक होगी. बच्चों और युवाओं ने मानसून का स्वागत करते हुए बरसात में नहाकर जमकर उसका लुत्फ उठाया.